Advertisement
चालकों ने घेरा थाना, सड़क जाम
भागलपुर : तिलकामांझी चौक पर शुक्रवार शाम को वाहन (बाइक) चेकिंग के दौरान चालक आक्रोशित हो गये. चालकों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगा कर तिलकामांझी चौक जाम दिया और थाने का घेराव किया. चालकों का आरोप है कि हेलमेट, गाड़ी का सारा कागज अप-टू-डेट रहने के बाद भी पुलिस ने उन्हें पकड़ा […]
भागलपुर : तिलकामांझी चौक पर शुक्रवार शाम को वाहन (बाइक) चेकिंग के दौरान चालक आक्रोशित हो गये. चालकों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगा कर तिलकामांझी चौक जाम दिया और थाने का घेराव किया. चालकों का आरोप है कि हेलमेट, गाड़ी का सारा कागज अप-टू-डेट रहने के बाद भी पुलिस ने उन्हें पकड़ा और दो घंटे से अधिक समय तक गाड़ी को जब्त कर लिया.
पुलिस न चालान काट रही थी और न ही गाड़ी छोड़ रही थी. इससे सारे चालक आक्रोशित हो गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. चालकों का आक्रोश देख सिटी एएसपी वीणा कुमारी, आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान, बरारी के प्रभारी थानेदार हेमंत कुमार, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया.
पुलिस ने परेशान किया : नीरज
बीइडीसीपीएल के कर्मी नीरज डिडवानियां ने बताया कि उनकी गाड़ी का सारा कागज अपडेट है. उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था. डीएल, इंश्योरेंस, प्रदूषण आदि से संबंधित सारे कागजात सही थे. इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें रोका और बेवजह परेशान किया. जबरन हाथ से चाबी छीनने का प्रयास किया. उन्होंने एसएसपी को भी मामले की जानकारी फोन पर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement