– एसएम कॉलेज रोड में तफरीह कर रहे युवकों को पकड़ा- प्रभारी थानेदार के नेतृत्व में चला सघन वाहन जांच अभियानसंवाददाता, भागलपुर छेड़खानी की घटना को देखते हुए बरारी पुलिस ने शुक्रवार को एसएम कॉलेज रोड में अभियान चला कर कई शोहदों को पकड़ा और उनकी जम कर क्लास लगायी. शोहदे बिना किसी काम से एसएम कॉलेज रोड में तफरीह कर रहे थे. किसी ने कहा कि बहन को छोड़ने आये थे, जबकि किसी ने कहा कि भाभी को कॉलेज से लेने आये हैं. लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तो मामला झूठा निकल गया. शोहदे कॉलेज से लड़कियों की छुट्टी का इंतजार कर रहे थे. प्रभारी थानेदार हेमंत कुमार के नेतृत्व में चला गये अभियान में पुलिस ने सड़क के दोनों ओर नाकेबंदी कर वाहन की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अभियान को देख शोहदे रफ्यू चक्कर होने लगे. कई युवकों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा. रात दो बजे बाइक मंे घूमते हुए पकड़ायेतातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह ने गुरुवार रात दो बजे दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों को पकड़ा. बाइक में नंबर नहीं था. इस कारण पुलिस को शंका हुई. चारों युवकों के नाम-पते का सत्यापन कर उसे छोड़ा दिया गया. एक बाइक पर तीन युवक सवार थे. बाइक को जब्त कर उसका चालान काटा गया.
BREAKING NEWS
शोहदों के खिलाफ बरारी पुलिस ने चलाया अभियान
– एसएम कॉलेज रोड में तफरीह कर रहे युवकों को पकड़ा- प्रभारी थानेदार के नेतृत्व में चला सघन वाहन जांच अभियानसंवाददाता, भागलपुर छेड़खानी की घटना को देखते हुए बरारी पुलिस ने शुक्रवार को एसएम कॉलेज रोड में अभियान चला कर कई शोहदों को पकड़ा और उनकी जम कर क्लास लगायी. शोहदे बिना किसी काम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement