22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव-सबौर से 25-25 ट्रकों को छोड़ा जायेगा

भागलपुर: जीरोमाइल चौक और विक्रमशिला पुल पर जाम से निबटने के लिए गुरुवार से एक नया प्रयोग शुरू हुआ है. कहलगांव और सबौर की ओर से जत्थे में ट्रकों को छोड़ा जा रहा है. एक जत्थे में 25 ट्रक रहते हैं. जब 25 ट्रकों का जत्था जीरोमाइल चौक और पुल से गुजर जाता है तो […]

भागलपुर: जीरोमाइल चौक और विक्रमशिला पुल पर जाम से निबटने के लिए गुरुवार से एक नया प्रयोग शुरू हुआ है. कहलगांव और सबौर की ओर से जत्थे में ट्रकों को छोड़ा जा रहा है. एक जत्थे में 25 ट्रक रहते हैं. जब 25 ट्रकों का जत्था जीरोमाइल चौक और पुल से गुजर जाता है तो दूसरा जत्था सबौर से छोड़ा जाता है.

एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे भी इसे जारी रखा जायेगा. इस प्रयोग का उपयोग जाम की समस्या से निजात पाना है. उन्होंने बताया कि एक साथ ट्रकों के चलने से जीरोमाइल चौक पर जाम की स्थिति बनती है. क्योंकि जीरोमाइल चौक पर मात्र दो-वे का ही जगह है. जीरोमाइल चौक के जाम रहने से पुल पर भी आवागमन बाधित हो जाता है. इस कारण 25-25 के जत्थे में ट्रकों को कहलगांव और सबौर की ओर से छोड़ा जा रहा है. इसके लिए जीरोमाइल, सबौर और कहलगांव पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर काम कर रही है.

ट्रक चालकों पर करें एफआइआर : एसएसपी
एसएसपी ने जीरोमाइल समेत अन्य थानेदार को सख्त निर्देश दिया है कि यातायात बाधित करने वाले ट्रकों पर एफआइआर दर्ज करें. खास कर जीरोमाइल चौक, सबौर रोड पर सड़क किनारे ट्रकों के खड़ा रहने से आवागमन बाधित होता है. इन ट्रकों को चिह्न्ति कर उनके चालक पर एफआइआर करें. नियमित रूप से इस नियम को लागू करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें