– पोलियो अभियान में होती है परेशानी, वृद्ध सेविका नहीं कर पाती हैं काम वरीय संवाददाता भागलपुर : शहरी क्षेत्र में चल रहे पल्स पोलियो अभियान में 133 आंगनबाड़ी सेंटरों में 85 सेंटर ही फिट हैं. बाकी का काम किसी तरह से चलता है. स्वास्थ्य विभाग के आकलन के मुताबिक 133 में 30 सेंटर की सेविका वृद्ध हो चुकी हैं और वह सही से काम नहीं कर पाती हैं. इसके अलावा करीब बीस से अधिक सेविका बीमार व अन्य कारणों से नियमित टीकाकरण, पोलियो व अन्य स्वास्थ्य के कार्यक्रमों को पूरा करने में अक्षम हैं. ऐसे में लक्ष्य के अनुरूप विभाग अपना कार्य नहीं कर पाता है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण का कार्य मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से ही होता है.चूंकि वहीं पर एएनएम जाती है और बच्चों को टीका देती है. पर वहां तक बच्चों को लाने का कार्य सेविका का ही होता है. लेकिन शहर के कई ऐसे सेंटर हैं जहां पर्याप्त संख्या में बच्चे व गर्भवती महिलाएं नहीं आ पाती हैं. हालांकि सीएस डॉ शोभा सिन्हा कहती हैं कि सभी सेंटरों पर ठीक से काम होता है. जहां से ड्यू लिस्ट की सूची के अनुसार बच्चे नहीं आते हैं उस क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से शो कॉज किया जाता है. वैसे इस बार के पोलियो अभियान के दौरान रिपोर्ट की पूरी जानकारी हम डीआइओ से लेंगे.
BREAKING NEWS
133 में 85 आंगनबाड़ी सेंटर ही फिट
– पोलियो अभियान में होती है परेशानी, वृद्ध सेविका नहीं कर पाती हैं काम वरीय संवाददाता भागलपुर : शहरी क्षेत्र में चल रहे पल्स पोलियो अभियान में 133 आंगनबाड़ी सेंटरों में 85 सेंटर ही फिट हैं. बाकी का काम किसी तरह से चलता है. स्वास्थ्य विभाग के आकलन के मुताबिक 133 में 30 सेंटर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement