संवाददाताभागलपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दिसंबर में आयोजित नेट की परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गयी है. 28 दिसंबर को ली गयी सीबीएसइ नेट परीक्षा की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इस बार आंसर की देखने की प्रक्रिया जटिल हो गयी है. इसको देखने के लिए पासवर्ड का होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को सुविधा है कि अगर दिये गये उत्तर याद नहीं हैं तो उनकी कॉपी भी उपलब्ध है. आंसर की को देखने के लिए उम्मीदवार को यूजर आइडी में अपना रोल नंबर व पासवर्ड देना होगा. उसके बाद आंसर की देखने का विकल्प आयेगा, जहां क्लिक करने पर बुकलेट नंबर, प्रश्न-पत्र व विषय का चयन करना होगा. इसके बाद ही आंसर-की सामने दिखेगी. है कोई संशय, तो दर्ज कराये आपत्तिबीते वर्ष दिसंबर में हुई नेट परीक्षा की आंसर-की को लेकर कोई कन्फ्यूजन लगे, या फिर किसी प्रश्न का गलत उत्तर अपलोड कर दिया गया हो, तो परीक्षार्थी उसको चैलेंज कर सकते हैं. यूजीसी ने नेट परीक्षा के आयोजन का जिम्मा इस बार सीबीएसइ को सौंपा था. देश भर में परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2014 को हुआ था. हर बार की तरह इस बार भी परिणाम जारी होने से पहले उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी देखने की सुविधा दी गयी है, ताकि वह अपने उत्तरों का मिलान कर सकें.
नेट की उत्तर कुंजी जारी, 23 तक दर्ज करें आपत्ति
संवाददाताभागलपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दिसंबर में आयोजित नेट की परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गयी है. 28 दिसंबर को ली गयी सीबीएसइ नेट परीक्षा की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इस बार आंसर की देखने की प्रक्रिया जटिल हो गयी है. इसको देखने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement