परिषद की सचिव डॉ निशा झा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं का विषय वर्तमान माहौल को ध्यान में रख कर तय किया गया है.
Advertisement
वाद-विवाद में जुटेंगे सभी कॉलेजों के विद्यार्थी
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी 29 अंगीभूत व 20 संबद्ध कॉलेजों से चयनित प्रतिभागियों का 23 फरवरी को मारवाड़ी कॉलेज में जुटान होगा. विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद की ओर से वक्तृता व वाद-विवाद पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर सांस्कृतिक परिषद की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. परिषद […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी 29 अंगीभूत व 20 संबद्ध कॉलेजों से चयनित प्रतिभागियों का 23 फरवरी को मारवाड़ी कॉलेज में जुटान होगा. विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद की ओर से वक्तृता व वाद-विवाद पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर सांस्कृतिक परिषद की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.
विषय का चयन के दौरान इस बात पर ध्यान रखा गया था कि वह छात्रों को आकर्षित करे और उससे कुछ निदान और रोचक व नयी-नयी जानकारी से लोग अवगत हो सके. वक्तृता का विषय भारत में युवाओं पर इंटरनेट का प्रभाव है. वाद-विवाद का विषय सदन की राय में महिलाओं पर अत्याचार रोकने में सिर्फ कानून सक्षम नहीं है. उन्होंने बताया कि संबद्ध कॉलेजों से भी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है. परिषद से जुड़े डॉ दीपो महतो ने बताया कि उक्त विषयों पर विभिन्न कॉलेजों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. कॉलेजों से चयनित होकर छात्र-छात्रएं अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement