-संवाददाताभागलपुर : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. अक्सर देखा जाता है कि परीक्षा के पूर्व न केवल परीक्षार्थी, बल्कि अभिभावकों, शिक्षकों के साथ केंद्राधीक्षक भी कई तरह के कन्फ्यूजन से गुजरते हैं. उन्हें विभिन्न तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ता है. परीक्षार्थियों संग अभिभावकों, शिक्षकों, केंद्राधीक्षकों आदि किसी की भी समस्याओं के ऑनलाइन समाधान के लिए बिहार बोर्ड ने इस बार खास ध्यान रखा है. इसके लिए बोर्ड प्रशासन की ओर से 24 घंटे का एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम सोमवार से काम कर रहा है, जो कि तीन मार्च तक काम करेगा. बोर्ड पदाधिकारियों के अनुसार कंट्रोल रूम में कभी भी, कोई भी, परीक्षा से जुड़ी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है. इसके लिए फोन के साथ फैक्स व इमेल पर संपर्क किया जा सकता है. फोन पर कॉल कर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही समस्याएं लिख कर फैक्स या इमेल की जा सकती हैं. फोन नंबर -0612-2227587 फैक्स-0612-22305990612-22275870612-2233423 इमेल आइडी – २ीू८ु२ीु@ॅें्र’.ूङ्मे
बोर्ड परीक्षा : सहायता के लिए 24 घंटे काम करेगा बोर्ड का कंट्रोल रूम
-संवाददाताभागलपुर : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. अक्सर देखा जाता है कि परीक्षा के पूर्व न केवल परीक्षार्थी, बल्कि अभिभावकों, शिक्षकों के साथ केंद्राधीक्षक भी कई तरह के कन्फ्यूजन से गुजरते हैं. उन्हें विभिन्न तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ता है. परीक्षार्थियों संग अभिभावकों, शिक्षकों, केंद्राधीक्षकों आदि किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement