17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में रही परीक्षार्थियों की भीड़

— ढाई घंटे तक स्टेशन पर रहा अफरातफरी का माहौल संवाददाता, भागलपुर बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा समाप्त होने के साथ ट्रेन पकड़ने को लेकर परीक्षार्थियों में होड़ मची रही. शाम 4.15 बजे से परीक्षार्थियों का स्टेशन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर लगभग ढाई घंटे […]

— ढाई घंटे तक स्टेशन पर रहा अफरातफरी का माहौल संवाददाता, भागलपुर बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा समाप्त होने के साथ ट्रेन पकड़ने को लेकर परीक्षार्थियों में होड़ मची रही. शाम 4.15 बजे से परीक्षार्थियों का स्टेशन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर लगभग ढाई घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा बाद पटना के लिए परीक्षार्थियों को पहली ट्रेन 13235 अप साहेबगंज-पटना-दानापुर इंटरसिटी प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर शाम 4.30 बजे एवं मालदा की ओर जाने के लिए शाम 4.15 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर जमालपुर-मालदा इंटरसिटी मिली. भागलपुर-दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन शाम 5.30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-चार पर मिली. इसमें सवार होने के लिए परीक्षार्थियों को लाइन में लगना पड़ा. अप साहेबगंज-पटना-दानापुर इंटरसिटी जब प्लेटफॉर्म संख्या-पांच से रवाना हो रही थी, तो एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए परीक्षार्थी पैदल ही ट्रैक पार करना शुरू कर दिया. उन्हें रोका नहीं जा रहा था. ट्रेन आने के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर खड़े सैकड़ों परीक्षार्थियों में से कई ने कहा कि रेलवे को विद्यार्थी स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए थी. हालांकि रविवार रात मालदा से पटना तक के लिए छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें