30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान मेला हो ऑल इन वन : वीसी

फोटो – नवगछिया बीएयू में एक व दो मार्च को लगेगा किसान मेला- राज्य व अंतरराज्य सहित नेपाल भूटान से 10 हजार किसान होंगे शामिलप्रतिनिधि, सबौरकिसान मेला की तैयारी ऐसी हो कि यह ऑल इन वन बन सके. इस मेले में किसानों को अपने हर सवाल का जवाब मिल सके. ये बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय […]

फोटो – नवगछिया बीएयू में एक व दो मार्च को लगेगा किसान मेला- राज्य व अंतरराज्य सहित नेपाल भूटान से 10 हजार किसान होंगे शामिलप्रतिनिधि, सबौरकिसान मेला की तैयारी ऐसी हो कि यह ऑल इन वन बन सके. इस मेले में किसानों को अपने हर सवाल का जवाब मिल सके. ये बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने सोमवार को किसान मेले की तैयारी को लेकर हुई विशेष बैठक में कही. उन्होंने कहा कि किसान मेले में चारों ओर स्टेज से लेकर स्टॉल तक ज्ञान ही ज्ञान दिखाई दे, ताकि किसानों, छात्र व छात्राओं और युवाओं को नयी सीख प्राप्त हो सके. मेले में होगा खासप्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित इस मेले के बारे में डॉ आरके सोहाने ने बताया कि मेले में कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां व स्टॉल तो होंगे ही, इस बार कई खास स्टॉल भी होंगे. कृषि कॉलेजों में नामांकन के क्या नियम है, किस प्रकार दाखिला होगा और इसका भविष्य क्या है. इस संबंध में स्टॉल लगाकर जानकारी दी जायेगी. कृषि से जुड़े कौन से व्यापार और कृषि विशेषज्ञों की परामर्श देने वाला स्टॉल भी होगा. साथ ही कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, कृषि यंत्र प्रदर्शनी एवं विपणन, किसान गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, किसानों का भ्रमण व जीवंत प्रत्यक्षण और किसानों के उत्पाद की प्रदर्शनी लगेगी. दो कार्यशाला का होगा आयोजनमेले का मुख्य आकर्षण पारिवारिक खेती – आवश्यकता एवं संभावनाएं और बांस के प्रवर्धन पर कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. इस किसानोपयोगी सामान बेचने व बनाने वाले कंपनियों के वरीय पदाधिकारियों के साथ किसानों की गोष्ठी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें