सन्हौला. सन्हौला एसएफसी गोदाम फूल हो जाने से किसानों व पैक्सों की परेशानी बढ़ती जा रही है. किसानों के घरों में धान का बोरा चूहा काट धान बरबाद कर रहा है. एसएफसी क्रय केंद्र प्रभारी ने धान खरीद के लिए पैक्स वाइज रोस्टर तैयार किया है, लेकिन रोस्टर के अनुसार धान क्रय नहीं हुआ है. क्रय केंद्र प्रभारी रोस्टर से अलग हट कर धान देने के लिए किसानों व पैक्सों से राशि वसूल रहे हैं. पैक्स से 20 रुपया प्रति क्विंटल व किसानों से 100 रुपया प्रति क्विंटल वसूली की गयी है. उक्त जानकारी पैक्स संघ के अध्यक्ष सह बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा राशि वसूलने की लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी से कर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की गयी है. श्री सिंह ने बताया कि बोडा पाठकडीह पैक्स प्रखंड से अनुमंडल व जिला स्तर तक धान अधिप्राप्ति अधिक होती है, लेकिन रोस्टर में बोडा पाठकडीह पैक्स को सबसे अंत में रखा गया है. जिस कारण धान क्रय केंद्र तक पहंुचने में काफी परेशानी हो रही है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान अधिप्राप्ति नहीं हुई, तो सरकार से लेकर उच्च न्यायालय तक पैक्स संघ जाने को बाध्य होगा. इस संबंध में क्रय केंद्र प्रभारी सुबोध मरांडी ने कहा कि राशि लेने की बात बेबुनियाद है. खुशी से नाश्ता के लिए जो देते हैं उसे नकार भी नहीं सकते. एसएफसी कार्यपालक सहायक आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि सप्ताह के अंदर किसानों एवं पैक्सों को राशि का भुगतान हो जायेगा. जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम भागलपुर अविनाश कुमार ने कहा कि जिससे राशि वसूली गयी है वह किसान भी पैक्स शपथ पत्र के साथ शिकायत करे, कार्रवाई होगी.
धान अधिप्राप्ति में अवैध वसूली : सुमन
सन्हौला. सन्हौला एसएफसी गोदाम फूल हो जाने से किसानों व पैक्सों की परेशानी बढ़ती जा रही है. किसानों के घरों में धान का बोरा चूहा काट धान बरबाद कर रहा है. एसएफसी क्रय केंद्र प्रभारी ने धान खरीद के लिए पैक्स वाइज रोस्टर तैयार किया है, लेकिन रोस्टर के अनुसार धान क्रय नहीं हुआ है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement