तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : तिलकामांझी थाने के बाहर रस्सा-हथकड़ी में बांध कर रखी गयी जब्त बाइकें.- कोतवाली में हथकड़ी से बांध कर रखी गयी है बाइक- तिलकामांझी रस्सी से बांध कर रखी गयी बाइकें- मालखाना के अभाव में जहां-तहां हो रहा हथकड़ी का उपयोगसंवाददाता, भागलपुर थानों में रस्सा-हथकड़ी का उपयोग अपराधियों को बांधने में किया जाता है, लेकिन शहर के कुछ थानों में बाइक को बांधने में रस्सा और हथकड़ी का उपयोग किया जा रहा है. वह भी ऐसी परिस्थिति में जब थानों में रस्सा और हथकड़ी की कमी है. तिलकामांझी पुलिस ने एसएससी की परीक्षा में एक दर्जन फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया था. एक साथ इतने आरोपी की गिरफ्तारी के कारण थाना में रस्सा और हथकड़ी की कमी हो गयी थी. इस कारण दूसरे थाने से रस्सा और हथकड़ी उधार लिया गया था. कोतवाली थाने में एक बाइक को हथकड़ी लगा कर रखा गया है. जबकि तिलकामांझी थाने में तीन बाइक को एक साथ रस्सा और हथकड़ी लगा कर रखा गया है. गैर काम में हथकड़ी और रस्सा के उपयोग के कारण ही थानों में इसकी कमी हो रही है. इस ओर विभाग का ध्यान नहीं है. कई थानों का सड़क बना मालखानातिलकामांझी, बरारी, जीरोमाइल, आदमपुर, विवि, ललमटिया, नाथनगर जैसे थानों में मालखाना की कमी है. इस कारण सड़क की फुटपाथ का उपयोग मालखाना के रूप में किया जाता है. उक्त सभी थानों के बाहर सड़क किनारे पुरानी, सड़ी गाडि़यां रखी रहती है. इससे आवागमन भी बाधित होता है. लेकिन इस ओर विभाग का ध्यान नहीं है.
थानों में रस्सा-हथकड़ी की कमी, ऐसे हो रहा उपयोग
तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : तिलकामांझी थाने के बाहर रस्सा-हथकड़ी में बांध कर रखी गयी जब्त बाइकें.- कोतवाली में हथकड़ी से बांध कर रखी गयी है बाइक- तिलकामांझी रस्सी से बांध कर रखी गयी बाइकें- मालखाना के अभाव में जहां-तहां हो रहा हथकड़ी का उपयोगसंवाददाता, भागलपुर थानों में रस्सा-हथकड़ी का उपयोग अपराधियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement