23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल चौक पर एमवीआइ को ट्रक से कुचलने का प्रयास

भागलपुर : जीरोमाइल चौक पर शनिवार देर रात ओवरलोड ट्रकों की जांच के दौरान एमवीआइ संतोष कुमार सिंह को ट्रक चालक ने कुचलने का प्रयास किया. घटना में एमवीआइ का हाथ टूट गया और वह ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे गये. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को […]

भागलपुर : जीरोमाइल चौक पर शनिवार देर रात ओवरलोड ट्रकों की जांच के दौरान एमवीआइ संतोष कुमार सिंह को ट्रक चालक ने कुचलने का प्रयास किया. घटना में एमवीआइ का हाथ टूट गया और वह ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे गये.
घटना के बाद पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार चालक मो इरफान (खिरीबांध) व खलासी फुलटुन रविदास के खिलाफ एमवीआइ ने जीरोमाइल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी एमवीआइ का निजी अस्पताल में इलाज हुआ.
रोकने के लिए कहा, तो तेजी से बढ़ाया ट्रक : पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात में संतोष कुमार ट्रकों की जांच कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उक्त ट्रक के चालक को रोकने के लिए कहा. ट्रक चालक ने गाड़ी को तेजी से उनकी ओर बढ़ा दिया. इससे वह गिर गये और जख्मी हो गये. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक भागने की फिराक में था, लेकिन जीरोमाइल पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक और खलासी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, ट्रक से कुचलने का प्रयास करने से संबंधित प्राथमिकी जीरोमाइल थाने में दर्ज करायी गयी है.
डीटीओ के साथ भी घट चुकी है घटना
कुछ माह पूर्व इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर-3 में भी डीटीओ के साथ ऐसी घटना घट चुकी है. रात में वाहन जांच के दौरान डीटीओ को घेर लिया गया था. इस मामले में इशाकचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें