भागलपुर: भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बिजली कंपनी मरम्मत के नाम पर सप्लाइ बाधित करती है. यह किसी भी तरह से उचित नहीं है. कई बार पत्र लिख कर ऐसे कार्रवाई पर रोष जताया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मरम्मत के नाम पर बिजली घंटों काटा जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतें आती हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार पत्र के बावजूद कंपनी द्वारा कई जगहों पर लगे हुए लकड़ी के बल्ले के बदले सीमेंटे के खंभे नहीं लगाये जा रहे हैं, जिससे उन जगहों पर हादसा होने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि निजी कंपनी द्वारा गलत विद्युत विपत्र का अपेक्षित सुधार नहीं किया जा रहा है. जिसे लेकर उपभोक्ताओं में असंतोष व्याप्त है. अगर निजी कंपनी की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना होगा. पासवान जाति को महादलित में शामिल करना ऐतिहासिक: डा दिनकर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डा दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि पासवान जाति को महादलित में शामिल करने संबंधी राज्य सरकार का फैसला सराहनीय है. इससे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गरीबों व दलितों के सबसे बड़े मसीहा के रूप में उभरे हैं. जो काम वर्षों से कोई राजनीतिक दल ने सत्ता में रहकर नहीं किया, वह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कर दिखाया है. उन्होंने नीतीश को जन विरोधी व दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. इसके लिए सूबे की जनता नीतीश को कभी माफ नहीं करेंगी. – ऋषि
BREAKING NEWS
मरम्मत के नाम पर बिजली बाधित करना गलत: शर्मा
भागलपुर: भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बिजली कंपनी मरम्मत के नाम पर सप्लाइ बाधित करती है. यह किसी भी तरह से उचित नहीं है. कई बार पत्र लिख कर ऐसे कार्रवाई पर रोष जताया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मरम्मत के नाम पर बिजली घंटों काटा जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement