संवाददाता,भागलपुर. जिले के 38 केंद्रों पर 18 फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए परीक्षार्थियों व एडमिट कार्ड की फोटो शिक्षा विभाग करायेगा. परीक्षा हाल जाने से पूर्व छात्रों का पुलिस जवान व छात्राओं का महिला पुलिस जांच करेगी. इसके उपरांत ही परीक्षार्थी परीक्षा हाल पहुंच पायेंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण हो, इसके लिए जिले के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानों को विशेष हिदायत दी गयी है. शनिवार को इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने जिले के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानों के साथ जिला स्कूल में बैठक की. डीइओ ने बताया कि सभी प्रधानों से कहा गया है कि परीक्षार्थियों का रोल नंबर विद्यालय परिसर में चिपका दें, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. परीक्षा में शामिल वीक्षक केंद्राधीक्षक से प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे, ताकि यह पता चल सके कि परीक्षा कार्य से वीक्षक जुड़े हैं. आदेशपाल की ड्यूटी जहां पर हो वे उसी स्थान पर अपना कार्य करेंगे. इस दौरान प्रधानों से कहा कि साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब विभाग में जमा करें. विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाये. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें. ज्ञात हो कि इंटर परीक्षा में लगभग 38 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों व एडमिट कार्ड का होगा फोटो
संवाददाता,भागलपुर. जिले के 38 केंद्रों पर 18 फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए परीक्षार्थियों व एडमिट कार्ड की फोटो शिक्षा विभाग करायेगा. परीक्षा हाल जाने से पूर्व छात्रों का पुलिस जवान व छात्राओं का महिला पुलिस जांच करेगी. इसके उपरांत ही परीक्षार्थी परीक्षा हाल पहुंच पायेंगे. परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement