– मैच का मजा लेने के लिए कई जगहों पर लगेंगे प्रोजेक्टर संवाददाता भागलपुर : क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को सुबह नौ बजे से शुरू होनेवाले भारत व पाकिस्तान मैच देखने के लिए बच्चों व बड़ों में उत्साह चरम पर है. लोग बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं. इस मैच को लेकर खेल प्रेमियों ने कई तरह की तैयारी की है. मैच को लेकर रविवार को कुछ लोगों ने अपनी पूरी दिनचर्या पहले से तय कर रखी है. कई मोहल्लों में मैच का लुत्फ उठाने के लिए खेल प्रेमी प्रोजेक्टर की व्यवस्था करने में शनिवार से ही लगे थे. मैच को लेकर प्रोजेक्टर का भाड़ा 1500 से 2000 रुपये बाजार में कर दिया गया था. खेल प्रेमी मेराज बबलू ने बताया कि भारत व पाकिस्तान का मैच देखने का सही मजा प्रोजेक्टर पर आयेगा. मैच को लेकर प्रोजेक्टर का भाड़ा बाजार में बढ़ा दिया गया है. बावजूद इसके भाड़ा पर प्रोजेक्टर नहीं मिल रहे हैं. युवा क्रिकेटर अमन, प्रियांशु, विकास, भानु ने बताया कि धौनी की टीम काफी मजबूत स्थिति में है. लिहाजा भारत की जीत पाकिस्तान पर आसानी के साथ होगी. इसके लिए भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं. भारत टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लें.
BREAKING NEWS
भारत व पाकिस्तान मैच को लेकर बच्चों व बड़ों में उत्साह
– मैच का मजा लेने के लिए कई जगहों पर लगेंगे प्रोजेक्टर संवाददाता भागलपुर : क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को सुबह नौ बजे से शुरू होनेवाले भारत व पाकिस्तान मैच देखने के लिए बच्चों व बड़ों में उत्साह चरम पर है. लोग बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं. इस मैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement