23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत शाह पीर बाबा की मजार पर उर्स का आयोजन

फोटो :भागलपुर. खलीफाबाग स्थित हजरत शाह वली उल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर शुक्रवार को सालाना उर्स-ए-पाक का आयोजन किया गया. यह आयोजन मोजावर मो कल्लू उर्फ अकबर अली के द्वारा किया गया. चादरपोशी की गयी. कव्वाली का भी आयोजन किया गया. छोटी मसजिद भीखनपुर के मौलाना मो हैदर अली ने कहा कि अल्लाह […]

फोटो :भागलपुर. खलीफाबाग स्थित हजरत शाह वली उल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर शुक्रवार को सालाना उर्स-ए-पाक का आयोजन किया गया. यह आयोजन मोजावर मो कल्लू उर्फ अकबर अली के द्वारा किया गया. चादरपोशी की गयी. कव्वाली का भी आयोजन किया गया. छोटी मसजिद भीखनपुर के मौलाना मो हैदर अली ने कहा कि अल्लाह रब्बुल इज्जत ने अपने प्यारे नबी को दुनिया में इसलिए भेजा कि लोगों को अमन का पैगाम दे. मुहब्बत का दर्श दे और उखवत का सबक दे. चाहे वह कोई भी धर्म के माननेवाले हों, आपस में सब भाई हैं. जब सब आपस में भाई है, तो हक है कि सिलारहमी करे कतारहमी न करे. जो रिश्ता नाता जोड़ता है, वह अपना ठिकाना जन्नत में बनाता है. कव्वाल छोटे महमूदगज ने फरमाया कि इस दर से भला देखो जायें तो कहां जाएं, वति उल्लाह का मेरे आंगन जन्नत से भी बढ़ कर है. बोहर अच्छे से अच्छा है हरवाला सरसे वाला है मेरा पीर मोहम्मद वाला है. उन्होंने कहा कि तू फैज का दरिया है तू रहमत रहमत है, जो कुछ भी वलि उल्लाह सब तेरी बदौलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें