तसवीर – मेडिकल कॉलेज की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा – अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल कॉरपोरेशन को भेजा पत्र, कहा नौ माह में भी आठ फीट नहीं तैयार हो सकी बाउंड्रीवाल वरीय संवाददाता,भागलपुर. एक तरफ मेडिकल कॉलेज की जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वहां फिर से कब्जा हो जाता है. प्रशासन व अतिक्रमणकारियों के बीच आंख-मिचौनी का खेल पिछले एक वर्ष से चल रहा है. तीन दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने का कार्य जिला प्रशासन की ओर से किया गया, लेकिन दोबारा उन स्थानों पर प्लास्टिक टांग कर लोग रहने लगे हैं. यह स्थिति तब है जब नौ माह पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने 4.5 करोड़ रुपये मेडिकल कॉरपोरेशन को जमीन की घेराबंदी करने को दिया है. शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने कॉरपोरेशन व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को इस संबंध में पत्र भेजा है. अधीक्षक का कहना है कि एजेंसी को पूरे जमीन पर आठ फीट की दीवार देकर सितंबर तक घेराबंदी का कार्य पूरा करना था पर अब तक यह नहीं हो सका है. समय पर घेराबंदी नहीं होने से दोबारा अतिक्रमण हो जाता है और परेशानी बढ़ जाती है.
BREAKING NEWS
एक तरफ अतिक्रमण साफ, दूसरी ओर कब्जा
तसवीर – मेडिकल कॉलेज की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा – अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल कॉरपोरेशन को भेजा पत्र, कहा नौ माह में भी आठ फीट नहीं तैयार हो सकी बाउंड्रीवाल वरीय संवाददाता,भागलपुर. एक तरफ मेडिकल कॉलेज की जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वहां फिर से कब्जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement