23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत पर छूटे अपराधी कर रहे हैं क्राइम

– जमानत पर छूटे अपराधियों की पुलिस नहीं करती है निगरानी संवाददाता, भागलपुर जमानत पर जेल से छूटे अपराधी शहर में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले सप्ताह चार बड़े कांडों में ऐसे अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है, जो किसी ने किसी मामले में जेल में बंद थे और जमानत मिलने के बाद […]

– जमानत पर छूटे अपराधियों की पुलिस नहीं करती है निगरानी संवाददाता, भागलपुर जमानत पर जेल से छूटे अपराधी शहर में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले सप्ताह चार बड़े कांडों में ऐसे अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है, जो किसी ने किसी मामले में जेल में बंद थे और जमानत मिलने के बाद बाहर निकले. इन अपराधियों की पुलिस निगरानी नहीं करती है. इस कारण जमानत की आड़ में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दस दिन पूर्व जेल से निकले मो तनवीर ने पुन: पांच राहगीरों से लूटपाट की और फायरिंग कर दी. उससे हथियार भी बरामद हुआ. तातारपुर पुलिस ने उसे चार माह पूर्व ट्रक चालक से लूटपाट करते गिरफ्तार किया था. उसी तरह पप्पू सोनार भी फायरिंग के मामले में कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा है. जेल से निकलते ही पप्पू ने हैंडलूम व्यवसायी से 15 लाख की रंगदारी मांग डाली. हालांकि भय के कारण व्यवसायी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. जमानत रद्दीकरण का पुलिस भेज सकती है प्रस्तावजमानत पर छूटे अपराधी अगर बाहर निकल कर वारदात को अंजाम देते हैं तो उनका जमानत र्ददीकरण का प्रस्ताव पुलिस संबंधित कोर्ट को भेज सकती है. जमानत रद्द होने के कारण पुन: आरोपी जेल जा सकता है. लेकिन पुलिस इसकी पहल नहीं करती है. ——————किस कांड में किसकी संलिप्ततासुनील पाठक : पंप मैनेजर से लूटपाट में संलिप्तप्रमोद मंडल : पंप मैनेजर से लूटपाट में संलिप्तपप्पू सोनार : व्यवसायी से रंगदारी मांगने व धमकाया में संलिप्तमो तनवीर : पांच राहगीरों से लूटपाट और फायरिंग में संलिप्तमो रहमत : लूटपाट में संलिप्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें