भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा जगरनाथ सूढ़ी लेन निवासी एक हैंडलूम व्यवसायी से बदमाश पप्पू सोनार ने 15 लाख की रंगदारी मांगी है. व्यवसायी ने इसकी सूचना एसएसपी को दी है. पप्पू सोनार के घर के पास ही व्यवसायी का घर है. हालांकि बाद में व्यवसायी ने समझौता कर लिया और थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. कुछ दिन पूर्व ही पप्पू फायरिंग के मामले में जमानत पर जेल से छूटा है.
मुहल्लेवासियों ने बताया कि गुरुवार सुबह में पप्पू दो साथियों के साथ पिस्तौल लेकर व्यवसायी के घर पहुंच गया और जान मारने की धमकी दी. हालांकि इस दौरान व्यवसायी घर पर नहीं थे. बदमाशों ने घर की महिलाओं को धमकी दी और कहा कि मोहल्ले में रहना है तो 15 लाख दो, नहीं तो जान मार देंगे.
पप्पू ने घर की महिलाओं से जबरन मोबाइल नंबर भी ले लिया. बदमाशों ने जाते-जाते चेतावनी दी कि तीन अगर तीन दिन के भीतर पैसे नहीं मिले तो पूरे परिवार को जान मार देंगे. पप्पू ने तीन बार व्यवसायी के घर के मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की बात को दोहरायी. चूंकि व्यवसायी और बदमाश पप्पू सोनार पड़ोसी है, इस कारण दोनों पक्षों में समझौता हो गया और मामला थाना नहीं पहुंचा. लेकिन घटना से व्यवसायी और उसका परिवार डरा-सहमा है. पीड़ित व्यवसायी का कोतवाली इलाके में हैंडलूम का कारोबार है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मामले में तातारपुर थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. अगर व्यवसायी केस करता है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
छात्र को मारी थी गोली
19 नवंबर 2014 को पप्पू सोनार ने मंदरोजा चौक, जगरनाथ सूढ़ी लेन में टीएनबी के पूर्व छात्र बमबम उर्फ मिथिलेश कुमार साह (25) को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. जख्मी छात्र का इलाज जेएलएनएमसीएच में हुआ था. गोली उसके दाहिने हाथ में लगी थी. पप्पू सोनार मो मुन्ना (केबुल ऑपरेटर का स्टाफ) को गोली मारने आया था, लेकिन गोली पास खड़े बमबम को लग गयी थी. इससे आक्रोशित मो मुन्ना के परिजन पप्पू सोनार के घर पर पहुंच कर घेराव किया था और गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया था. बाद में कुछ माह बाद पप्पू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
कोर्ट हाजत में घुसने का किया था प्रयास
24 जुलाई 2014 को पप्पू सोनार ने कोर्ट हाजत में घुसने का प्रयास किया था. इस दौरान मौके पर तैनात सिपाही दिनेश कुमार ने पप्पू को रोका तो उसने सिपाही से हाथापाई कर ली और सर्विस राइफल छीन कर गोली मारने का प्रयास किया था. इस मामले में आदमपुर थाने में सिपाही ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मौके पर तैनात कोर्ट हाजत प्रभारी एएसआइ पीके वर्मा ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया था.
सीसीए का पुलिस ने तैयार किया था प्रस्ताव
पप्पू के आतंक को देखते हुए तातारपुर पुलिस पप्पू पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था. लेकिन अब तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. जमानत पर रिहा होने के बाद भी पप्पू रंगदारी मांगने जैसी वारदात को अंजाम दे रहा है. भले ही डर से पीड़ित व्यवसायी थाने में एफआइआर दर्ज नहीं करा रहे हैं.