29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियों में छात्रावास के छात्र-छात्राओं के आने-जाने का प्रबंध करेगा डीपीएस

विज्ञापनप्रतिनिधि,सबौर. दिल्ली पब्लिक स्कूल अब नये सत्र 2015-16 में विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टियों में घर आने-जाने का प्रबंध करेगा. विद्यालय की प्राचार्य अरूणिमा चक्रवर्ती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब अभिभावकों को छुट्टियों में अपने बच्चे को लाने व पहुंचाने का श्रम नहीं करना पड़ेगा. प्रबंधन छात्रावास […]

विज्ञापनप्रतिनिधि,सबौर. दिल्ली पब्लिक स्कूल अब नये सत्र 2015-16 में विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टियों में घर आने-जाने का प्रबंध करेगा. विद्यालय की प्राचार्य अरूणिमा चक्रवर्ती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब अभिभावकों को छुट्टियों में अपने बच्चे को लाने व पहुंचाने का श्रम नहीं करना पड़ेगा. प्रबंधन छात्रावास में रहने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को छुट्टियों में उन्हें उनके घर तक पहुंचाने व लाने की व्यवस्था करेगा. विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमेन राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डीपीएस छात्रों को उत्कृष्ट व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है. छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए नये सत्र 2015-16 में फीस में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया गया है. पेट्रोल डीजल के मूल्य में कमी को देखते हुए बस शुल्क में भी 10 प्रतिशत छूट देने का फैसला लिया गया है. छात्रों को कोई असुविधा न हो इसके लिए अब छात्रावास के बच्चों को छुट्टियों में घर आने-जाने के लिए यातायात सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें