महादलित छात्र के हत्यारों को फांसी होप्रतिनिधि, कहलगांव सदानंदपुर वैसा पंचायत के कवैया टोला मुसहरी के नागो ऋषि के पुत्र श्रवण कुमार की हत्या के विरोध में सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद, सीपीआइ अंचल मंत्री हरिमोहन मंडल व छोटेलाल यादव कर रहे थे. इससे पहले जुलूस निकाला गया, जो कहलगांव गांगुली पार्क होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात को मांगपत्र सौंपा. मांगों में मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने, हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने, पीडि़त महादलित परिवार को सुरक्षा देने आदि शामिल हैं. पूर्व विधायक अंबिका मंडल ने कहा, कवैया टोला मुसहरी में चार फरवरी को महादलित छात्र श्रवण कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पीडि़त परिवार को देखने अनुमंडल से बड़े अधिकारियों में डीएसपी के अलावा कोई नहीं पहुंचे. सांसद व विधायक भी न तो गांव पहुंचे और न ही इस मामले में कोई बयान दिया. पीडि़त दलित परिवार को एक कट्ठा भी जोत की जमीन नहीं है.
BREAKING NEWS
सीपीआइ ने किया विरोध प्रदर्शन
महादलित छात्र के हत्यारों को फांसी होप्रतिनिधि, कहलगांव सदानंदपुर वैसा पंचायत के कवैया टोला मुसहरी के नागो ऋषि के पुत्र श्रवण कुमार की हत्या के विरोध में सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद, सीपीआइ अंचल मंत्री हरिमोहन मंडल व छोटेलाल यादव कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement