फोटो – 11 बांका :12 दिल्ली में राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करते सुशांत घोष जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली में हैं कार्यरतएस्ट्रोनॉमी और कॉसमोलॉजी पर शोध करने पर महामहिम हुए प्रसन्न’आकाश में काला धब्बा ‘ विषय पर शोध के लिए पुरस्कृत प्रतिनिधि, बांका जिले के लाल सुशांत घोष को पिछले दिनों दिल्ली में राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा. श्री घोष जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली में कार्यरत हैं. उन्हें एस्ट्रोनामी और कॉसमोलॉजी पर शोध करने पर यह सम्मान मिला है. आकाश में काला धब्बा विषय पर शोध में श्री घोष की भूमिका को सराहा गया. श्री घोष रजौन प्रख्ंाड के सिंहनान गांव निवासी जी घोष के द्वितीय पुत्र हैं. इन्होंने बीआइटी पिलानी, दुबई के अतिरिक्त देश-विदेश के कई नामचीन शैक्षिक संस्थानों में अध्यापन किया है. इनका विवाह जिला मुख्यालय स्थित जगतपुर मोहल्ला निवासी स्व प्रसन्न कुमार सिन्हा की द्वितीय पुत्री मधुलिका घोष के साथ हुआ है. इनके बड़े साले यूके सिन्हा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अवर सचिव के पद पर कार्यरत हैं. पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति भवन में शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षा विभाग के आलाधिकारी के अतिरिक्त कई विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे.
सुशांत घोष को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार
फोटो – 11 बांका :12 दिल्ली में राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करते सुशांत घोष जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली में हैं कार्यरतएस्ट्रोनॉमी और कॉसमोलॉजी पर शोध करने पर महामहिम हुए प्रसन्न’आकाश में काला धब्बा ‘ विषय पर शोध के लिए पुरस्कृत प्रतिनिधि, बांका जिले के लाल सुशांत घोष को पिछले दिनों दिल्ली में राष्ट्रपति डॉ प्रणव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement