28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को प्रशिक्षण देने में फिसड्डी साबित हो रहा यूको आरसेटी

– एक वर्ष में 750 गरीबों को रोजगारपरक देना था प्रशिक्षण, अब तक 433 ही हुए शामिल- 50 दिनों में कैसे पूरा होगा लक्ष्य, अधिकारियों की बढ़ी परेशानी, गांवों में खोज रहे गरीब वरीय संवाददाता,भागलपुर. गरीबों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने में यूको बैंक के तहत कार्यरत यूको आरसेटी का पसीना छूट रहा है, लेकिन टारगेट […]

– एक वर्ष में 750 गरीबों को रोजगारपरक देना था प्रशिक्षण, अब तक 433 ही हुए शामिल- 50 दिनों में कैसे पूरा होगा लक्ष्य, अधिकारियों की बढ़ी परेशानी, गांवों में खोज रहे गरीब वरीय संवाददाता,भागलपुर. गरीबों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने में यूको बैंक के तहत कार्यरत यूको आरसेटी का पसीना छूट रहा है, लेकिन टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है. विभाग ने वर्ष 2014-15 में 750 गरीबों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक मात्र 433 लोगों को ही प्रशिक्षण दिया गया है. ऐसे में 31 मार्च तक यह कार्य कैसे पूरा होगा. अधिकारी इन्हीं बातों को लेकर परेशान हैं. संबंधित अधिकारी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर रहे हैं, प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार नहीं हो पा रही है. यूको आरसेटी में बीपीएल व गरीबों को प्रशिक्षण देकर बैंक से समूह तैयार कराने के बाद ऋण दिलाया जाता है, ताकि वे अपने क्षेत्र में रोजगार से जीविकोपार्जन कर सके. यूको आरसेटी के निदेशक एएन आचार्या ने बताया कि फिलहाल डेयरी के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि अधिक से अधिक प्रशिक्षण देकर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करायें, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सके. निदेशक का कहना है कि मोमबत्ती निर्माण, फूलों की खेती, हस्त कसीदाकारी, फ्लैक्स बोर्ड कसीदाकारी, मधुमक्खी पालन, ब्यूटी पार्लर, प्लंबिंग सेनेटरी वर्क्स, इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि का प्रशिक्षण गरीबों को दिया जायेगा. ग्रामीणों के चयन की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है मार्च तक अधिकतर प्रशिक्षण पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें