12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखेरिया गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर

तसवीर सिटी में आइएमए फोल्डर में – ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक घर में बनाएं शौचालय, सरकार से मिलेंगे 15 हजार की राशिवरीय संवाददाता,भागलपुर. आइएमए के आह्वान पर डॉ बिहारी लाल व डॉ वसुंधरा लाल ने रविवार को मुखेरिया गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया. शिविर में 160 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करायी […]

तसवीर सिटी में आइएमए फोल्डर में – ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक घर में बनाएं शौचालय, सरकार से मिलेंगे 15 हजार की राशिवरीय संवाददाता,भागलपुर. आइएमए के आह्वान पर डॉ बिहारी लाल व डॉ वसुंधरा लाल ने रविवार को मुखेरिया गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया. शिविर में 160 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करायी गयी. डॉ लाल ने गांव के लोगों को शिक्षा और स्वच्छता के बारे में बताया. इस दौरान गांव के सरकारी मध्य विद्यालय में बच्चों के साथ मिल कर सफाई अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी से मिल कर गांवों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया था. डीएम ने कहा था कि गांव के सभी घरों में शौचालय बनाने पर 15 हजार रुपये दिये जायेंगे. ग्रामीणों को कहा कि आप शौचालय का निर्माण करायें, सरकार से राशि दिलाने में हम आपकी मदद करेंगे. इस संबंध में एक बार फिर डीडीसी से मिल कर गांव में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी. मौके पर डॉ योगेश प्रसाद साह, डॉ राजीव कुमार लाल, डॉ जेपी सिन्हा, डॉ लीना नायर, डॉ मोहम्मद शहजाद आलम व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें