भागलपुर: छेड़खानी का विरोध करने पर शनिवार को एसएम कॉलेज रोड में एक युवक को पीट-पीट कर युवकों ने अधमरा कर दिया. जख्मी मनीष चौधरी (कैलाशधाम, आदमपुर) एसएम कॉलेज रोड में ही विभा डी जोन नामक डांस क्लास चलता है. उसे रड, लाठी-डंडा से करीब 25-30 युवकों ने बीच सड़क पर पीटा और बम से […]
भागलपुर: छेड़खानी का विरोध करने पर शनिवार को एसएम कॉलेज रोड में एक युवक को पीट-पीट कर युवकों ने अधमरा कर दिया. जख्मी मनीष चौधरी (कैलाशधाम, आदमपुर) एसएम कॉलेज रोड में ही विभा डी जोन नामक डांस क्लास चलता है. उसे रड, लाठी-डंडा से करीब 25-30 युवकों ने बीच सड़क पर पीटा और बम से उड़ाने का भी प्रयास किया.
स्थानीय लोगों के विरोध के कारण मारपीट करने वाली युवकों की टोली मौके पर बम से भरा पॉलीथिन छोड़ कर भाग निकली. घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान, बरारी के प्रभारी थानेदार हेमंत कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से चार जिंदा बम बरामद किया. सारे बमों को पानी में रख कर तत्काल निष्क्रिय कर दिया गया है. जख्मी मनीष का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. मनीष ने मारपीट का आरोप राजा, सकलदीप, प्रेम समेत अन्य युवकों पर लगाया है.
जबकि प्रेम का कहना है कि मनीष ही बम लेकर उसे मारने आया था. मनीष ने बताया कि उसके डांस क्लास में करीब ढाई सौ लड़के-लड़कियां डांस सीखते हैं.इसमें लड़कियों की संख्या 90 है. संस्थान आने वाली लड़कियों को उक्त युवक छेड़ते हैं. इस बात की शिकायत लड़कियों ने उनसे की थी. मनीष ने ऐसा करने से मना भी किया था. शुक्रवार शाम को भी कुछ लड़कों ने संस्थान में घुस कर मारपीट की थी और अभिषेक (डांस सीखने वाला) को धमकी दी गयी थी.
मुङो फंसाया गया, मनीष ही बम लेकर आया था : प्रेम
प्रेम ने बताया कि उसे इस मामले में फंसाया गया है. असल में उसका दोस्त प्रमोद डांस का क्लास चलता है. इसे लेकर मनीष अक्सर मुङो और मेरे दोस्त को धमकी देता है कि क्लास बंद करो, नहीं तो बम मार देंगे. शुक्रवार की रात भी मनीष और अभिषेक राठौर मेरे घर पर धमकी देने पहुंचा था. लेकिन संयोग से मैं घर पर नहीं था. सुबह में मैं मनीष से बात करने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही उससे मुलाकात हो गयी. मनीष से जब मैंने बात करने का प्रयास किया तो उसने अपने हाथ में रखे पॉलीथिन से बम निकाल कर सड़क पर पटक दिया. संयोग से बम फटा नहीं और नाली में गिर गया. मनीष के हाथ में बम से भरा पॉलीथिन देख लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. यह देख मैंने ही बरारी पुलिस को सूचना दी. मेरी सूचना पर पुलिस पहुंची और मनीष को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गयी. अगर मैं बम लेकर मारपीट करने जाऊंगा तो भला पुलिस को क्यों सूचना दूंगा? छेड़खानी, मारपीट और बम लेकर जाने का आरोप निराधार है. प्रेम ने बताया कि थाने में उसने लिखित आवेदन दिया लेकिन उसका एफआइआर पुलिस ने दर्ज नहीं किया.
31 दिसंबर को भी किया गया था हमला
मनीष और उसके संस्थान में डांस सीखने वाला युवक अभिषेक ने बताया कि 31 दिसंबर को भी चौहान कोचिंग सेंटर के पास उनपर हमला हुआ था. इसमें अभिषेक के साथ राजा और उसके साथियों ने मारपीट की थी. मामले की जानकारी आदमपुर थाने में भी दी गयी थी.
घटना के पीछे व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा भी
मारपीट की इस घटना के पीछे
व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा भी सामने आ रही है. यही वजह है कि मनीष चौधरी के डांस संस्थान विभा डी जोन का कई पोस्टर रातोंरात फाड़ दिया गया था. मनीष ने बताया कि जिम संचालक प्रेम के साथ मिल कर एक युवक डांस का स्कूल भी चला रहा है. चूंकि मेरे स्कूल में ज्यादा लड़का-लड़की है, इस कारण मुङो टारगेट किया जा रहा है. मेरा संस्थान न चले, इसको लेकर प्रपंच रचा जा रहा है. मुङो तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है.