दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि उनका मोबाइल चौबीस घंटे चालू रहे, ताकि आपात स्थिति में दस्ता का उपयोग किसी भी समय किया जा सके.
मोबाइल बंद होने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दस्ता में शामिल पुलिसकर्मी बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. दस्ता को वरदी, बूट, कैप, हथियार, गोली, बॉडी प्रोटेक्टर, फाइबर स्टिक, पॉलीकॉबरेनेट सिल्ड, हेलमेट, मैन पैक उपलब्ध करा दिया गया है. जरूरत पड़ने में इन्हें जिला या जिले से बाहर भेजा जा सकता है. दस्ता को आने-जाने के लिए सिटी राइट मिनी बस भी दिया गया है. दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों की ड्यूटी किसी भी हाल में थाना, अंगरक्षक की ड्यूटी में नहीं लगायी जायेगी.