23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में दंगा निरोधक दस्ता गठित

भागलपुर: नवगछिया में दंगा निरोधक दस्ता का गठन किया गया है. इसमें एक सअनि, एक प्राअनि समेत 26 हवलदार-सिपाही को शामिल किया गया है. इस संबंध में एडीजी (विधि-व्यवस्था) के निर्देश पर एसपी शेखर कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. इस दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर सह परिचारी प्रवर को नियुक्त किया गया है. दस्ते […]

भागलपुर: नवगछिया में दंगा निरोधक दस्ता का गठन किया गया है. इसमें एक सअनि, एक प्राअनि समेत 26 हवलदार-सिपाही को शामिल किया गया है. इस संबंध में एडीजी (विधि-व्यवस्था) के निर्देश पर एसपी शेखर कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. इस दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर सह परिचारी प्रवर को नियुक्त किया गया है.

दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि उनका मोबाइल चौबीस घंटे चालू रहे, ताकि आपात स्थिति में दस्ता का उपयोग किसी भी समय किया जा सके.

मोबाइल बंद होने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दस्ता में शामिल पुलिसकर्मी बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. दस्ता को वरदी, बूट, कैप, हथियार, गोली, बॉडी प्रोटेक्टर, फाइबर स्टिक, पॉलीकॉबरेनेट सिल्ड, हेलमेट, मैन पैक उपलब्ध करा दिया गया है. जरूरत पड़ने में इन्हें जिला या जिले से बाहर भेजा जा सकता है. दस्ता को आने-जाने के लिए सिटी राइट मिनी बस भी दिया गया है. दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों की ड्यूटी किसी भी हाल में थाना, अंगरक्षक की ड्यूटी में नहीं लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें