भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित विक्रमशिला कॉलोनी में शनिवार को फूलन तिवारी के घर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. दो मंजिले मकान की छत पर फूस की झोपड़ी बनी थी, जिसमें आग लगी.
लोगों के अनुसार, आग शार्ट सर्किट से लगी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया. इस दौरान मकान के कुछ हिस्से में करंट भी दौड़ गया. इससे लोग इधर-उधर भागने, जिसमें दो मीडियाकर्मी भी गिर पड़े.
लोगों ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक फूस के छप्पर से धुआं उठने लगा. मकान-मालिक ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी. सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंचा. इससे पूर्व मुहल्लेवासियों ने अपने स्तर से काबू बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ. मकान मालिक के मुताबिक, आग में झोपड़ी का छप्पर, वहां रखा बरतन व कुछ सामान जल गये.