Advertisement
बैठक नहीं, मांझी हैं अवैध नेता : गोपाल मंडल
भागलपुर : जदयू में छिड़े राजनीतिक संग्राम की आग में पटना तो दहक ही रहा है उसकी तपिश से भागलपुर भी अछूता नहीं है. जिले की सात विधानसभा सीटों में तीन पर जदयू का एवं दो- दो पर भाजपा व कांग्रेस का कब्जा है. सभी दल के नेता स्थिति पर पूरी नजर रख रहे हैं. […]
भागलपुर : जदयू में छिड़े राजनीतिक संग्राम की आग में पटना तो दहक ही रहा है उसकी तपिश से भागलपुर भी अछूता नहीं है. जिले की सात विधानसभा सीटों में तीन पर जदयू का एवं दो- दो पर भाजपा व कांग्रेस का कब्जा है. सभी दल के नेता स्थिति पर पूरी नजर रख रहे हैं.
सत्ताधारी जदयू के विधायक खासकर पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. विधायक समर्थक भी अपने- अपने आकाओं से सत्ता के गलियारे में चल रही खींचतान की जानकारी ले रहे हैं. सरकारी दफ्तरों से लेकर चौक चौराहे तथा उन स्थानों पर जहां नेताओं की बैठक होती है, हर जगह सूबे की राजनीतिक हालात की ही चर्चा हो रही थी.
सत्ताधारी जदयू के विधायकों ने भी अपनी खुलकर राय रखी तो अन्य दल के नेता जदयू क ी अंदरूनी बात बता कर कुछ खास कहने से बचते रहे. वहीं आम लोगों के बीच यह चर्चा जरूर होती रही कि इस तरह की राजनीतिक खींचतान से अतत: आम आदमी को ही नुकसान होता है. विकास पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
जनप्रतिनिधियों ने जो कहा
यह जदयू का अंदरूनी मामला है. उस दल के नेता वहां चल रही राजनीतिक गतिविधियों के बारे में सोच रहे होंगे. लेकिन इतना तो अवश्य है कि राजनीतिक अस्थिरता से विकास प्रभावित होता है और जनता को परेशानी होती है.
शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सांसद
यह जदयू का आंतरिक मामला है. पार्ट ने जदयू का समर्थन किया है न कि किसी व्यक्ति विशेष का. जहां तक विधायक दल की बैठक बुलाने की बात है तो पार्टी अध्यक्ष तो बैठक बुला ही सकते हैं.
सदानंद सिंह, विधायक , कहलगांव
नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और रहेंगे. शनिवार को विधायक दल की बैठक में भाग लूंगा. यह बैठक अवैध नहीं है. बैठक को अवैध बतानेवाले जीतन राम मांझी ही अवैध हैं. नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. विधायक उनके साथ हैं.
गोपाल मंडल
विधायक, गोपालपुर
मैं तो न नीतीश समर्थक हूं और न मांझी समर्थक. मैं तो पार्टी समर्थक हूं. पार्टी के हर निर्णय के साथ हूं. शनिवार को विधायक दल की बैठक में भाग लूंगा.
सुबोध राय, विधायक, सुलतानगंज
जदयू के अंदरुनी मामले पर मुङो कुछ नहीं कहना है. इन सब पर कहने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.
अमन कुमार, विधायक, पीरपैंती
जदयू के आंतरिक मामले पर कुछ नहीं कहना है. मैं अपने पार्टी के निर्णय के साथ हूं.
इंजीनियर शैलेंद्र, विधायक, बिहपुर
जदयू के आंतरिक मामले पर मुङो कुछ नहीं कहना है. लेकिन यह जरूर है इससे विकास बाधित हो रहा है. स्थिति जल्द साफ होनी चाहिए.
अजीत शर्मा, विधायक, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement