संवाददाताभागलपुर : वेतन नहीं मिलने से नाराज लगभग पांच सौ अस्थायी सफाईकर्मी शनिवार से काम पर लौट जायेंगे. पंच फाउंडेशन के निर्देशक मनोज कुमार ने बताया कि अस्थायी कर्मी के अध्यक्ष लड्डू हरि व ललन हरि से बात हो गयी है. ये लोग शनिवार से काम पर लौट जायेंगे. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के आने के बाद इन लोगों का वेतन दिया जायेगा. वहीं शुक्रवार को दस बजे से ही नगर निगम के बाहर अस्थायी सफाई कर्मी एकत्र होने लगे थे. ये लोग अपने वेतन नहीं मिलने को लेकर नाराज थे. दो बजे के बाद बहुत से सफाई कर्मी वहां से चले गये जो बचे थे उन्होंने कहा कि हमलोगों को वेतन नहीं मिला है,हमलोग काम क्यों करेंगे. कर्मियों ने बताया कि सफाई एजेंसी वालों से करार हो गया था कि महीने के पांच तारीख को वेतन मिलेगा लेकिन वेतन नहीं मिला. ये लोग यह भी मांग कर रहे थे कि 16 दिन हड़ताल के दिन वाला भी पैसा मिले. कुछ सफाई कर्मियों का कहना था कि नगर आयुक्त के आने का इंतजार कर रहे हैं उनके आने के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा. वहीं गुरुवार को सफाई नहीं होने पर चौक-चौराहों व वार्ड में कूड़ा बिखरा हुआ था.
आज काम पर लौटेंगे अस्थायी सफाईकर्मी
संवाददाताभागलपुर : वेतन नहीं मिलने से नाराज लगभग पांच सौ अस्थायी सफाईकर्मी शनिवार से काम पर लौट जायेंगे. पंच फाउंडेशन के निर्देशक मनोज कुमार ने बताया कि अस्थायी कर्मी के अध्यक्ष लड्डू हरि व ललन हरि से बात हो गयी है. ये लोग शनिवार से काम पर लौट जायेंगे. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement