– लोक अभियोजकों की बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर न्यायालय में लंबित वादों में गवाहों की उपस्थिति आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जानी चाहिए. कई बार समय पर गवाहों की उपस्थिति नहीं होने के कारण मामले लंबित रह जाते हैं और रिहाई हो जाती है. इसको लेकर पुलिस व मेडिकल अफसरों की गवाही ससमय हर हाल में सुनिश्चित की जाये. यह निर्देश गुरुवार को लोक अभियोजक व जिला अभियोजन पदाधिकारियों की बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक ने दिये. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के कारण कई बार पुलिस पदाधिकारी का जिला से बाहर चले जाते हैं और गवाही के संबंध में उन्हें समय पर सूचना नहीं हो पाती है. इस संबंध में उन्होंने डीएसपी (मुख्यालय) कालेश्वर पासवान को आवश्यक निर्देश दिया गया. इसके अलावा मेडिकल अफसरों की गवाही सुनिश्चित कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया. दूसरी ओर बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण अपर समाहर्ता ने सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. बैठक में विधि शाखा के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता दीवान जफर हुसैन खान सहित लोक अभियोजक व जिला अभियोजन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
पुलिस व मेडिकल अफसरों की गवाही सुनिश्चित करायें
– लोक अभियोजकों की बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर न्यायालय में लंबित वादों में गवाहों की उपस्थिति आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जानी चाहिए. कई बार समय पर गवाहों की उपस्थिति नहीं होने के कारण मामले लंबित रह जाते हैं और रिहाई हो जाती है. इसको लेकर पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement