– प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सिविल सर्जन व आरडीडी को दिया निर्देश – कहा सभी पीएचसी में 15 तरह की पैथोलॉजी जांच की कराएं व्यवस्था वरीय संवाददाता भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने गुरुवार को सभी जिलों के सिविल सर्जन व प्रमंडल के आरडीडी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दवा के स्टॉक की जानकारी ली. आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो ने बताया कि प्रधान सचिव की ओर से निर्देश दिया गया है कि ढ़ाई माह तक अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को लोकल टेंडर के माध्यम से खरीदा जाये. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉरपोरेशन से मार्च के बाद सभी दवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा. चूंकि अभी कॉरपोरेशन में सभी तरह की दवाएं नहीं हैं. मार्च के बाद तीन से चार सौ तरह की दवाइयां कॉरपोरेशन से जिलों में उपलब्ध करा दी जायेगी. सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेमी ऑटो एनालाइजर को चालू कर पंद्रह तरह की पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराएं. भागलपुर में 25 और बांका में 18 मशीन सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं. इसके बाद आरडीडी ने सदर अस्पताल के सभागार में सभी पीएचसी प्रभारी के साथ बैठक कर फंड की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि सभी को निर्देश दिया गया है कि पंद्रह तरह के नियमित टेस्ट की व्यवस्था अस्पताल में जल्द शुरू करें. इस मौके पर आरपीएम अरुण प्रकाश, सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
लोकल टेंडर से ढाई माह की दवा स्टोर करें
– प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सिविल सर्जन व आरडीडी को दिया निर्देश – कहा सभी पीएचसी में 15 तरह की पैथोलॉजी जांच की कराएं व्यवस्था वरीय संवाददाता भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने गुरुवार को सभी जिलों के सिविल सर्जन व प्रमंडल के आरडीडी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement