प्रतिनिधि, फुलारीटांड़ (धनबाद)मोजाहिदपुर से अपहृत इंटर की 17 वर्षीया छात्रा को मधुबन (धनबाद) पुलिस ने प्रेमी के साथ पकड़ कर मोजाहिदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मोबाइल चैटिंग के दौरान फुलारीटांड़ के केटरिंग में काम करने वाले युवक गौरव का प्रेम मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर की एक किशोरी से हो गया. उक्त युवक भागलपुर में केटरिंग करने के बाद मौका पाकर 27 जनवरी को दोनों फरार हो गये. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को फुलारीटांड़ में तीन-चार दिन तक रखा. इसके बाद दोनों दिल्ली भाग गये. लड़की के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल मोजाहिदपुर पुलिस मधुबन थाना पहुंची. प्रेमी जिस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. वह सीम उसके पिता के नाम था. इसके बाद पुलिस ने फुलारीटांड़ में छापेमारी कर लड़के के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सारी बात बता दी. पुलिस ने किशोरी से दूरभाष पर बात कर मधुबन थाना बुलाया. इसके बाद प्रेमी युगल बुधवार को मधुबन पहुंचे. किशोरी के पिता ने मोजाहिदपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. गोपनीय तरीके से मोजाहिदपुर पुलिस किशोरी को लेकर निकल गयी. फुलारीटांड़ थाने में किशोरी ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है. किशोरी ने आशंका जतायी कि परिजन उसकी हत्या करा सकते है. परिजनों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया.
BREAKING NEWS
मोजाहिदपुर से भागी प्रेमिका मधुबन में प्रेमी संग पकड़ायी–अपडेट
प्रतिनिधि, फुलारीटांड़ (धनबाद)मोजाहिदपुर से अपहृत इंटर की 17 वर्षीया छात्रा को मधुबन (धनबाद) पुलिस ने प्रेमी के साथ पकड़ कर मोजाहिदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मोबाइल चैटिंग के दौरान फुलारीटांड़ के केटरिंग में काम करने वाले युवक गौरव का प्रेम मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर की एक किशोरी से हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement