-आरोपियों ने पीडि़ता के परिजनों को दी जान से मारने की धमकी – रिगा गांव निवासी पीडि़त छात्राओं ने टाउन थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी -गांव के ही तीन युवकों को बनाया आरोपीप्रतिनिधि, बांकाशहर स्थित बालिका उच्च विद्यालय पढ़ने जा रही रिगा गांव निवासी दो छात्राओं के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ किया. छात्राओं की ओर से विरोध करने पर आरोपियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इस मामले में छात्राओं ने टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गांव के ही तीन युवकों को आरोपी बनाया है. इधर आरोपियों ने पीडि़ता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है. रिगा गांव निवासी दो स्कूली छात्रा प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी शहर स्थित बालिका उच्च विद्यालय पढ़ने जा रही थी. दोनों छात्रा नवमी कक्षा में पढ़ती है. इसी दौरान गांव के ही युवक रास्ते में छात्राओं को पीछा करने लगे. छात्राएं नहर के समीप पहुंची, तो युवक छेड़छाड़ करने लगे. पीडि़त छात्राओं ने विरोध किया, तो युवकों ने साइकिल से रास्ता रोक अभद्र व्यवहार करने लगे. वहां से छात्रा किसी तरह भाग कर टाउन थाना पहुंची और लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद छात्राएं घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन घटना के संबंध में युवकों से पूछताछ करने पहुंचे ,तो आरोपियों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान आरोपी युवकों ने पीडि़ता के परिजनों के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. जांच के बाद होगी कार्रवाई इधर इस मामले में एसआइ एनके सिंह ने बताया कि छात्राओं की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
दो स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़
-आरोपियों ने पीडि़ता के परिजनों को दी जान से मारने की धमकी – रिगा गांव निवासी पीडि़त छात्राओं ने टाउन थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी -गांव के ही तीन युवकों को बनाया आरोपीप्रतिनिधि, बांकाशहर स्थित बालिका उच्च विद्यालय पढ़ने जा रही रिगा गांव निवासी दो छात्राओं के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ किया. छात्राओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement