– महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के सुरक्षा संबंधी बैठक में शामिल नहीं होते रेलवे के अधिकारी वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने रेलवे के खिलाफ गृह विभाग को पत्र भेजा है. पत्र में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संबंधी बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत की गयी है. बुधवार को भी आयोजित बैठक से रेलवे के दोनों डिवीजन (मालदा व कटिहार) के कोई पदाधिकारी शामिल नहीं हुए. इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने गृह विभाग को शिकायत की है. डीएम डॉ यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन काफी महत्वपूर्ण स्थल व प्रतिष्ठान है. सुरक्षा संबंधी बैठक में शामिल नहीं होकर रेलवे के अधिकारी इसकी सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका दूसरा अर्थ यह भी है कि रेल विभाग यह मानता है कि उसके स्टेशनों व अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल है और उन्हें स्थानीय प्रशासन से किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता नहीं है. लेकिन स्टेशन जिला में होने के कारण उसकी सुरक्षा आदि से संबंधित जवाबदेही जिलाधिकारी की ही होती है. ऐसे में सुरक्षा संबंधी बैठक से अनुपस्थित रहना व अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संबंधी कोई सुझाव या रिपोर्ट आदि नहीं देना लापरवाही ही है. इसको लेकर गृह विभाग को पत्र भेजा जा रहा है. दूसरी ओर, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संबंधी बैठक में सभी संबंधित सदस्यों व पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया. बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद सहित आकाशवाणी, दूरदर्शन, पुरातत्व विभाग के संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
रेलवे के खिलाफ गृह विभाग को शिकायत करेंगे डीएम
– महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के सुरक्षा संबंधी बैठक में शामिल नहीं होते रेलवे के अधिकारी वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने रेलवे के खिलाफ गृह विभाग को पत्र भेजा है. पत्र में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संबंधी बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत की गयी है. बुधवार को भी आयोजित बैठक से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement