तसवीर : सुरेंद्र – मुंदीचक स्थित मां वैष्णो दरबार की घटना – मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम- मंदिर की दान पेटी तक को नहीं छोड़ासंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक में स्थित मां वैष्णो दरबार से चोरों ने मां वैष्णो का मुकुट और नथ चोरी कर ली. घटना मंगलवार रात की है. सुबह में पुजारी पंडित हलधर मंदिर का पट खोलने आये तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लगे दो ताले को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर से मां के चांदी का मुकुट, सोने का नथ और दान पेटी में रखे सारे पैसे ले उड़े. मंदिर के बाहर लगे घंटे को भी चोरों ने उखाड़ने का प्रयास किया. हालांकि इसमें चोर सफल नहीं हो पाये. चोरी हुए सामान की कीमत एक लाख से अधिक बतायी जा रही है. मंदिर का मुख्य पुजारी घर गये हैंमंदिर का मुख्य पुजारी मिश्री राय इन दिनों अपने पुत्र की शादी में घर गये हैं. इस कारण पूजा-पाठ का काम पंडित हलधर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मंदिर में चोरी हो चुकी है.
BREAKING NEWS
मां वैष्णो का मुकुट और नथ चोरी
तसवीर : सुरेंद्र – मुंदीचक स्थित मां वैष्णो दरबार की घटना – मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम- मंदिर की दान पेटी तक को नहीं छोड़ासंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक में स्थित मां वैष्णो दरबार से चोरों ने मां वैष्णो का मुकुट और नथ चोरी कर ली. घटना मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement