13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद इनामी अपराधी अजय मिश्र का एलान, पप्पू खान को मारा था अब धुरी यादव की बारी

भागलपुर: भागलपुर का इनामी अपराधी अजय मिश्र ने धुरी यादव की हत्या का एलान किया है. उसने कहा कि पप्पू खान के साथ मिल कर धुरी यादव ने मेरे भाई गुडुल मिश्र की हत्या कर दी थी. इसमें और भी कुछ लोग शामिल थे. पप्पू की हत्या कर मैंने अपने भाई की मौत का आधा […]

भागलपुर: भागलपुर का इनामी अपराधी अजय मिश्र ने धुरी यादव की हत्या का एलान किया है. उसने कहा कि पप्पू खान के साथ मिल कर धुरी यादव ने मेरे भाई गुडुल मिश्र की हत्या कर दी थी. इसमें और भी कुछ लोग शामिल थे. पप्पू की हत्या कर मैंने अपने भाई की मौत का आधा बदला ले लिया है. लेकिन अब भी धुरी यादव जिंदा है.

जब तक उसकी हत्या नहीं करूंगा, तब तक चैन से नहीं रहूंगा. सरायकेला-खरसावां (झारखंड) जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार हुआ अजय मिश्र को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर लाया गया. देर रात एसएसपी ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष अजय ने यह एलान किया. उसने कहा कि धुरी यादव के अलावा और भी कुछ लोग हैं, जो उनके निशाने पर हैं. गिरफ्तारी का मुङो गम नहीं है. अभी तो जेल जा रहा हूं. फिर अपने वकील से सलाह लूंगा और बेल के लिए प्रयास करूंगा.

जमीन का कारोबार कर रहा था अजय : अजय मिश्र आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठ पैलेस (एमपी सिटी) में भाड़े के मकान में परिवार के साथ रह कर जमीन का कारोबार कर रहा था. वह मूलत: छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के दौलतगंज का रहनेवाला है. वर्तमान में वह ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर मुहल्ले में रह रहा था. कई महीनों से आदित्यपुर में छिपा हुआ था. पुलिस ने उसे मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ हत्या, बम विस्फोट व रंगदारी समेत कई सं™ोय अपराध के 21 से अधिक केस नाथनगर, ललमटिया और कोतवाली थाने में दर्ज हैं. फिलहाल ललमटिया पुलिस ने उसे 1999 के एक केस में गिरफ्तार किया है. यह केस हत्या और आर्म्स एक्ट से जुड़ा हुआ है. ललमटिया थानेदार रोहित कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. ललमटिया पुलिस का सहयोग आदित्यपुर थाना प्रभारी अजय कुमार व एसआइ अनिल उरांव ने किया. छापेमारी के दौरान अजय दो मंजिली इमारत से कूद कर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.
अपराधियों को मार शहर को किया था शांत
अजय ने कहा कि अब तक उसने किसी से रंगदारी नहीं वसूली, लेकिन पुलिस ने कई केसों में उसे फंसा दिया. एक समय जब भागलपुर में अपराध बढ़ गया था, उस समय मैंने शहर को शांत किया था. अपराधियों को चुन-चुन कर मारा था. पप्पू खान की हत्या की थी. प्रकाश सिंह को मारा, फेंकू मियां को भी नहीं छोड़ा. इन लोगों ने शहर को अशांत कर रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें