भागलपुर. तिलकामांझी विश्वविद्यालय में बुधवार से दो दिन कार्यशाला होगी. उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश पर अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वे के तहत टीएमबीयू विश्वविद्यालय व कॉलेजों की तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराती है. कार्यशाला के पहले दिन अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व नोडल पदाधिकारी भाग लेंगे. दूसरे दिन संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य व नोडल पदाधिकारी भाग लेंगे. उन्हें अपने कॉलेज का वर्ष 2012-13 व वर्ष 2013-14 का डाटा हार्ड कॉपी के साथ लेकर आना है. उन्हें कार्यशाला में डाटा कैप्चरिंग फॉरमेट-दो (डीसीएफ-2) में डालने की प्रक्रिया बतायी जायेगी और डाटा ऑनलाइन अप लोड भी किया जा सकेगा. उच्च शिक्षा में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यूजीसी ने सभी विवि को अपने डाटा को ऑनलाइन करना अनिवार्य कर दिया है. इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग एक उच्च स्तरीय समिति करेगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में यह कमेटी बनायी गयी है. यह अप लोडिंग सभी विश्वविद्यालयों को दो सत्रों के लिए करनी है. सभी विश्वविद्यालयों को सत्र 2013-14 तक का डाटा 28 फरवरी तक अपलोड करने का निर्देश दिया गया है, जबकि टीएमबीयू समय से पहले ही यह काम पूरा कर पायेगा. ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन की वेबसाइट में कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को उनके विद्यार्थियों की संख्या, पंजीकरण अनुपात (इनरॉलमेंट रेशियो) व अन्य कुछ आधारभूत जानकारियों के साथ अन्य कार्यों के बारे में जानकारी देना है. इस सर्वे का मकसद है कि उच्च शिक्षा के लिए नीतियां जरूरत के मुताबिक बनें. सर्वे में देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों का सर्वे होना है.
आज से टीएमबीयू में दो दिनों की कार्यशाला
भागलपुर. तिलकामांझी विश्वविद्यालय में बुधवार से दो दिन कार्यशाला होगी. उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश पर अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वे के तहत टीएमबीयू विश्वविद्यालय व कॉलेजों की तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराती है. कार्यशाला के पहले दिन अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व नोडल पदाधिकारी भाग लेंगे. दूसरे दिन संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement