13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये संत रविदास

– कहीं संगोष्ठी, कहीं माल्यार्पण कार्यक्रमफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को संत रविदास की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रम हुए. संगोष्ठी, कहीं काव्य पाठ, तो कहीं माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ. स्वाभिमान संस्था की ओर से मंदरोजा स्थित प्रेमचंद छात्रावास में संत रविदास की जयंती समारोह पूर्वक मनी. इस दौरान काव्य […]

– कहीं संगोष्ठी, कहीं माल्यार्पण कार्यक्रमफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को संत रविदास की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रम हुए. संगोष्ठी, कहीं काव्य पाठ, तो कहीं माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ. स्वाभिमान संस्था की ओर से मंदरोजा स्थित प्रेमचंद छात्रावास में संत रविदास की जयंती समारोह पूर्वक मनी. इस दौरान काव्य पाठ हुआ.कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार यादव ने की. डॉ भूपेंद्र मंडल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि संत रविदास मध्य युग के महान संत व कवि थे. संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि संत रविदास भारतीय संत परंपरा के एक महान साधक थे. कर्म और भक्ति के मार्ग पर सांसारिक जीवन जीते हुए ईश्वर दर्शन की प्राप्ति की. मौके पर हरि प्रसाद गोप, नरेश ठाकुर निराला, केशव श्रीवास्तव, कपिलदेव कृपाला, प्रेम कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. भारतीय नौजवान सेना की ओर से अधिवक्ता पंकज कुमार दास के आवास पर बैठक हुई. बैठक में संत रविदास के जन्म दिवस पर माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ. अध्यक्ष चंदन दास, रंजन, विट्टु नीरज, अवधेश, अरविंद संतोष, राकेश, सुरूचि, रानी आदि ने संत रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. सुरुचि साहा ने संत के जीवन चरित पर प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें