Advertisement
चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया शातिर चोर
भागलपुर : कहलगांव रेलवे स्टेशन पर रविवार रात करीब ढाई बजे जीआरपी के अपराध नियंत्रण केंद्र के निवास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जवानों ने एक शातिर चोर को चोरी के समान के साथ धर दबोचा. शातिर चोर कहलगांव के पुरानी बाजार निवासी बद्री प्रसाद राम का पुत्र पिंटू कुमार राम है. उनके पास से […]
भागलपुर : कहलगांव रेलवे स्टेशन पर रविवार रात करीब ढाई बजे जीआरपी के अपराध नियंत्रण केंद्र के निवास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जवानों ने एक शातिर चोर को चोरी के समान के साथ धर दबोचा. शातिर चोर कहलगांव के पुरानी बाजार निवासी बद्री प्रसाद राम का पुत्र पिंटू कुमार राम है.
उनके पास से विभिन्न नेटवर्क कंपनियों का 14 सिम, टकुआ (चोरी के काम में इस्तेमाल आने वाला औजार), यूको बैंक का इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, एसबीआइ का दो विजा कार्ड, दो पर्स, एक सैमसंग कंपनी का टैव, एक मोबाइल बरामद किया गया है. वह डाउन ब्रrापुत्र मेल के स्लीपर बोगी से चोरी कर कहलगांव स्टेशन पर उतरा था. उसे सोमवार को देर रात भागलपुर लाया गया. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि शातिर चोर भागलपुर में ब्रrापुत्र मेल में चोरी के लिए चढ़ा था. चोरी कर जैसे ही कहलगांव रेलवे स्टेशन पर उतरा, जवानों ने उसे पकड़ लिया. रेल पुलिस अधीक्षक, जमालपुर के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को शातिर चोर को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
पांच और शातिर का खुलासा : जीआरपी की पूछताछ में शातिर चोर पिंटू कुमार राम ने अन्य पांच शातिर चोरों के नाम का भी खुलासा किया. इसे लेकर जीआरपी ने छापामारी शुरू कर दी है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि दो साल से वह चोरी कर रहा है. इससे पहले वह मजदूरी करता था. उन्होंने बताया कि पांच लोगों का ग्रुप है. पिछले दो साल में विभिन्न ट्रेनों में पांच सौ से अधिक लोगों को उनलोगों ने निशाना बनाया है. उन्होंने बताया कि यह पहली बार है, जो चोरी की घटना में पकड़ में आया है. भागलपुर और पीरपैंती के बीच ट्रेनों में सोये हुए यात्रियों के समानों की चोरी किया करता था. चोरी का सामान आसपास इलाके के गांवों में बेचा करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement