फोटो – पीरपैंती. प्रखंड के रिफातपुर पंचायत अंतर्गत शामपुर गांव में सोमवार को शिविर लगा कर एनजीओ निदान व खेमका फाउंडेशन ने गांव के जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की. कार्यक्रम के तहत वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग व जन-धन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन किया गया. मौके पर अनंत, खुशबू, सुदीन, डब्लू आदि मौजूद थे. निदान की पीसी सितु कुमारी ने बताया कि वे लोग इस गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए जरूरतमंदों का सर्वे कर सूची तैयार कर रहे हैं, ताकि उन लोगों को सरकार से मिलने वाली सुविधाएं दिलायी जा सके. शिविर में आये 200 लोगों में से 50 लाभार्थियों का चयन किया गया. गुरुजनों के आशीर्वाद से मिलता है आयु, विद्या, यश व बल : जगदगुरु नरेंद्रानंदजीपीरपैंती. बच्चों के लिए पुस्तक ही उनका मंदिर है तथा उसका अध्ययन करना पूजा है. विद्यार्थियों को माता-पिता, गुरुजन व बड़ों का नित्य चरण स्पर्श करना, उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. इससे आयु, विद्या, यश और बल मिलता है. उक्त बातें संत जानकी दास सरस्वती विद्या मंदिर ईशीपुर, बाराहाट में उपस्थित जगदगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती जी ने वंदना सभा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार साहा ने श्रीफल, चादर एवं पुस्तक देकर शंकरानंद जी का सम्मान किया. मौके पर ब्रजेश कुमार सिंह, सुनील पांडेय, संजय तिवारी, अमर कांत ठाकुर, आचार्या प्रियंवदा कुमारी, नीलू खातून, वीणा कुमारी, रूपा कुमारी सिन्हा, नव्या, कल्पना, सुनीता आदि मौजूद थे.
शामपुर गांव को आदर्श गांव बनाने की कवायद शुरू
फोटो – पीरपैंती. प्रखंड के रिफातपुर पंचायत अंतर्गत शामपुर गांव में सोमवार को शिविर लगा कर एनजीओ निदान व खेमका फाउंडेशन ने गांव के जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की. कार्यक्रम के तहत वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग व जन-धन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन किया गया. मौके पर अनंत, खुशबू, सुदीन, डब्लू आदि मौजूद थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement