लोगो- सिटी में-मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि कॉलेजों में मिलेगा नामांकन-19 अप्रैल और 17 मई को ली जायेगी बीसीइसीइ की परीक्षासंवाददाताभागलपुर: बिहार के मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज व कृषि कॉलेज में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी तेज हो गयी है. दो चरणों में होनेवाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा. अभ्यर्थी 25 फरवरी तक सुबह 10 बजे से पांच बजे शाम तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से भी भेजनी होगा. अन्य किसी विधि से या हाथों-हाथ भेजे गये आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इसके लिए अंतिम तिथि 10 मार्च तय की गयी है. इस बार बीसीइसीइ की प्रथम चरण की परीक्षा 19 अप्रैल को ली जायेगी. इसमें सफल परीक्षार्थियों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा 17 मई को ली जायेगी. तमाम अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन भरना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए तिथि भी नहीं बढ़ायी जायेगी. इस संबंध में किसी तरह की जानकारी बीसीइसीइ की वेबसाइट ६६६.ुूीूीुङ्मं१ि.ूङ्मे या ६६६.ुूीूीुङ्मल्ल’्रल्ली.ूङ्म से प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा संबंधी प्रमुख जानकारी (बॉक्स)-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि : 5 फरवरी से 25 फरवरी तक (10 बजे से 5 बजे शाम तक)-बैंक चालान से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 28 फरवरी -रजिस्टर्ड अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरने की अंतिम तिथि : 4 मार्च -सभी डॉक्यूमेंट के साथ हार्ड कॉपी रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से भेजने की अंतिम तिथि : 10 मार्च -पहले चरण की परीक्षा : 19 अप्रैल -दूसरे चरण की परीक्षा : 17 मई
बीसीइसीइ : ऑनलाइन आवेदन पांच से
लोगो- सिटी में-मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि कॉलेजों में मिलेगा नामांकन-19 अप्रैल और 17 मई को ली जायेगी बीसीइसीइ की परीक्षासंवाददाताभागलपुर: बिहार के मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज व कृषि कॉलेज में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी तेज हो गयी है. दो चरणों में होनेवाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement