12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में खुला इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर, घुटने का होगा प्रत्यारोपण

तसवीर मनोज- सांसद बूलो मंडल ने किया उद्घाटन, बीपीएल के मरीजों को 20 प्रतिशत छूट – सामान्य मरीजों को प्रत्येक रविवार नि:शुल्क परामर्श की सुविधा वरीय संवाददाता,भागलपुर भागलपुर में राधा रानी सिन्हा रोड में नागेश्वर आर्थो एंड ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन रविवार को सांसद बूलो मंडल ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि यह […]

तसवीर मनोज- सांसद बूलो मंडल ने किया उद्घाटन, बीपीएल के मरीजों को 20 प्रतिशत छूट – सामान्य मरीजों को प्रत्येक रविवार नि:शुल्क परामर्श की सुविधा वरीय संवाददाता,भागलपुर भागलपुर में राधा रानी सिन्हा रोड में नागेश्वर आर्थो एंड ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन रविवार को सांसद बूलो मंडल ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि यह शहर के लिए बहुत बड़ी बात है. इससे आसपास के जिलों के मरीजों को सहूलियत होगी. संवाददाता सम्मेलन में सेंटर के संचालक सह बोन ज्वाइंट स्पेशलिस्ट डॉ कन्हैया लाल ने बताया कि 24 घंटे मरीजों के लिए यह सेवा चालू रहेगी. बीपीएल के मरीजों के लिए इलाज में भी 20 प्रतिशत रियायत दी जायेगी व सामान्य मरीजों को प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 12 कर्मचारियों की टीम मरीजों का इलाज करेगी. आवश्यकतानुसार इसमें वृद्धि की जायेगी. नस के इलाज के लिए न्यूरो सर्जन की व्यवस्था भी सेंटर में की जायेगी. डॉ प्रियंका रानी ने बताया कि महिलाओं की बीमारी के इलाज के लिए भी जल्द ही व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी वह दिल्ली सरकार के तहत जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल में ऑब्स गायनी विभाग में काम कर रही हैं. मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र प्रसाद, एनेस्थेटिक डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ प्रियंका रानी, विपिन कुमार, मुरारी दत्ता, दिलीप कुमार समेत अन्य मौजूद थे. मुख्य बातेंघुटना, कूल्हा, कंधा व केहुनी का पूर्ण जोड़ प्रत्यारोपण जोड़ के टूटे धागे का इलाजमाइक्रोस्कोप द्वारा जटिल फ्रैक्चर का ऑपरेशन व सड़े हड्डी को हटा कर नया हड्डी बनाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें