भागलपुर: जिले में बैंक और एटीएम अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट में हैं. लगातार बैंक और एटीएम में चोरी, लूट की घटनाएं हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं.
कहलगांव, सुलतानगंज में बैंक-एटीएम में लगातर वारदात हो रही है. सुलतानगंज में अपराधियों ने एसबीआइ के एटीएम से 20 लाख रुपये चोरी कर लिया था, जिसमें पुलिस 14 लाख रुपये बरामद भी कर लिया था. लेकिन बाकी रुपये का अब तक पता नहीं चल पाया है.
इस मामले की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि अपराधियों ने यूको बैंक का सेफ तोड़ने का प्रयास किया. विफल हुए तो बैंक में लगा खुफिया कैमरा चुरा लिया. इससे पूर्व भी शहर में कई एटीएम को अपराधी तोड़ कर नुकसान पहुंचा चुके हैं. एटीएम में गार्ड नहीं रहने का अपराधी फायदा उठाते हैं. बैंक प्रबंधन एटीएम के रख-रखाव का जिम्मा एक कंपनी को दे रखा है. इस कारण इन वारदात से सीधे-सीधे तौर पर बैंक प्रबंधन को सरोकार नहीं रहता है.