सबौर. प्रखंड में कार्यरत आइटी कर्मी दो फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इनके हड़ताल पर जाने से प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर, इंदिरा आवास व बाल विकास परियोजना कार्यालय का काम प्रभावित होगा. अंचल के तहत आरटीपीएस काउंटर पर डाटा इंट्री का काम करने वाले आइटी कर्मी ने बताया कि हमलोग अपनी छह सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल करेंगे. हड़ताल संघ के आह्वान पर किया जा रहा है. संघ ने सरकार को 31 जनवरी तक मांग पूरी करने के लिए समय दिया था, लेकिन कोई निर्णय नहीं होने से हड़ताल पर जा रहे हैं. प्रखंड में आरटीपीएस में तीन, इंदिरा आवास योजना में एक और बाल विकास परियोजना में एक कर्मी डाटा इंट्री का काम करते हैं. इनके हड़ताल पर जाने से लोगों को आवास, जाति व आय प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत हो सकती है. बाल विकास परियोजना कार्यालय और इंदिरा आवास योजना का भी कार्य प्रभावित होगा. हड़ताल के मामले पर बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि आइटी कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे, ताकि आम लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
आइटी कर्मी दो फरवरी से हड़ताल पर
सबौर. प्रखंड में कार्यरत आइटी कर्मी दो फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इनके हड़ताल पर जाने से प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर, इंदिरा आवास व बाल विकास परियोजना कार्यालय का काम प्रभावित होगा. अंचल के तहत आरटीपीएस काउंटर पर डाटा इंट्री का काम करने वाले आइटी कर्मी ने बताया कि हमलोग अपनी छह सूत्री मांगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement