28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विभागाध्यक्ष, प्राचार्य व डीन बदले

-कुलपति के निर्देश पर हुआ स्थानांतरणफोटो : टीएमबीयूवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे के निर्देश पर शुक्रवार को कई फेरबदल किये गये. विभिन्न पीजी विभागों के अध्यक्ष, कॉलेज के प्राचार्य व संकाय के अध्यक्ष स्थानांतरित किये गये हैं. इनमें किसी का टर्म पूरा हो गया था और उनकी जगह पर नये […]

-कुलपति के निर्देश पर हुआ स्थानांतरणफोटो : टीएमबीयूवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे के निर्देश पर शुक्रवार को कई फेरबदल किये गये. विभिन्न पीजी विभागों के अध्यक्ष, कॉलेज के प्राचार्य व संकाय के अध्यक्ष स्थानांतरित किये गये हैं. इनमें किसी का टर्म पूरा हो गया था और उनकी जगह पर नये लोगों को नियुक्त किया गया. कुछ लोगों को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित किया गया है. विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि कुलपति ने यथाशीघ्र नये पदों पर योगदान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के डॉ केएलबी सिंह को 1.2.2015 की प्रभावी तिथि से दो वर्षों के लिए (दो वर्ष या सेवानिवृत्ति तक, जो पहले हो) विज्ञान संकाय का डीन बनाया गया है.कौन-कहां थे-कहां गये-क्या बनेप्रो सुभाष चंद्र सिंह-राजनीति विज्ञान विभाग पीबीएस कॉलेज बांका-पीबीएस कॉलेज बांका -प्रोफेसर इंचार्जप्रो नालीन कुमार -जेपी कॉलेज, नारायणपुर-जेपी कॉलेज, नारयणपुर-प्रोफेसर इंचार्जडॉ केएलबी सिंह-आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर-टीएमबीयू-विज्ञान के डीनडॉ जनार्दन शर्मा -प्राचार्य, सबौर कॉलेज-जीबी कॉलेज, नवगछिया -प्राचार्यडॉ कलाम अहमद -बॉटनी विभाग, सबौर कॉलेज-सबौर कॉलेज-प्रोफेसर इंचार्जडॉ बीबी लाल-कोशी कॉलेज खगडि़या-पीजी जूलॉजी-विभागाध्यक्षडॉ रामप्रवेश सिंह-सबौर कॉलेज-पीजी ग्रामीण अर्थशास्त्र-विभागाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें