फोटो है 1 व 2 में कैप्सन : कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ एच प्रसाद व उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, अलौलीहरिपुर बाजार में कलवार महासभा स्थापना दिवस पर बुधवार की रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया गया. इसमें रात्रि भर महिला पुरुष जागरण टीम के साथ शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय माहौल में झूमते रहे. धर्मेंद्र जागरण ग्रुप समस्तीपुर के टी सिरीज बैनर के कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ राकेश चंचल ने गणेश वंदना से शुरू किया. वहीं लाल फुलो का हार, मैय्या का जबाव नहीं, शक्ति की देवी हो मैय्या, गजब का चमके लिलार, आदि गीत पर दर्शक झूमते रहे. भिखारी के भेष में आये कलाकार मनोज मनोरंजन ने सुख के सब साथी गीत के साथ झांकी में दर्शक मूक दर्शक बन कर देखते रहे. ग्रुप लीडर जागरण सम्राट सरदार धर्मेंद्र सिंह एवं स्नेहा आदि ने बता दो कन्हैया का नाम है सुदामा गीत पर दर्शक झूम उठे. कंपनी की सुपर स्टार कलाकार गिन्नी कौर, मिथिलांचल की लक्ष्मी राज, सरदार रॉकी सिंह अपने भाव नृत्य से लोगों का दिल मोह लिया. जागरण कार्यक्रम में अधिकांश महिलाएं हाथ उठा कर ताली बजा बजा कर कलाकारों का मनोबल बढ़ा रहे थे.
देवी जागरण कार्यक्रम में झूमे दर्शक
फोटो है 1 व 2 में कैप्सन : कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ एच प्रसाद व उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, अलौलीहरिपुर बाजार में कलवार महासभा स्थापना दिवस पर बुधवार की रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया गया. इसमें रात्रि भर महिला पुरुष जागरण टीम के साथ शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय माहौल में झूमते रहे. धर्मेंद्र जागरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement