23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के 150 बच्चे करेंगे फिल्म निर्माण

भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों के बच्चे फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़ेंगे. सीबीएसइ ने सभी मान्यताप्राप्त स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्कूलों के बच्चों के द्वारा लघु फिल्म तैयार कर 20 फरवरी तक डीवीडी भेजी जाये. भागलपुर में स्थित सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त कई स्कूलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही […]

भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों के बच्चे फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़ेंगे. सीबीएसइ ने सभी मान्यताप्राप्त स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्कूलों के बच्चों के द्वारा लघु फिल्म तैयार कर 20 फरवरी तक डीवीडी भेजी जाये. भागलपुर में स्थित सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त कई स्कूलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही बच्चे फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. अब तक भागलपुर के पांच स्कूलों से फिल्म निर्माण करने की सूचना मिली है. उम्मीद है कि कई अन्य स्कूल भी इसमें भाग लेंगे. भागलपुर के तकरीबन 150 बच्चों के भाग लेने की उम्मीद है.
मिलेगा उपयुक्त प्लेटफॉर्म : स्कूलों के द्वारा उपलब्ध कराये गये डीवीडी को सीबीएसइ उपयुक्त प्लेटफॉर्म से जोड़ेगा ताकि बच्चों को इस क्षेत्र में आगे भी मौका मिलने में आसानी हो. यही नहीं चयनित फिल्म के बच्चों को नकद पुरस्कार भी सीबीएसइ की ओर से दिया जायेगा.
इस पते पर भेजें डीवीडी
संदीप सेठी, एजुकेशन ऑफिसर, तीसरा फ्लोर, रूम नंबर-301, शिक्षा सदन, 17, राउस एवेन्यू, नयी दिल्ली-110002
पांच स्कूलों ने शुरू की तैयारी
भागलपुर स्थित सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त स्कूल नवयुग विद्यालय, एसकेपी विद्या विहार, वीजे इंटरनेशनल स्कूल, आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल ने तैयारी शुरू कर दी है.
मोबाइल से भी कर सकेंगे शूट
बच्चे फिल्म निर्माण के लिए शूटिंग का काम मोबाइल के कैमरे से भी कर सकेंगे. इसकी छूट सीबीएसइ ने दी है. फिल्म तैयार हो जाने के बाद उसे डीवीडी में अप लोड कर प्राचार्य द्वारा अग्रसारित करने के बाद सीबीएसइ को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें