23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल सुरक्षा में तैनात रहेंगे आरपीएसएफ जवान

फोटो- देर रात 11:30 बजे होगी, रेलवे स्टेशन पर ग्रुप में-फरक्का एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचे 18 जवानसंवाददाताभागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में गुरुवार से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे. बुधवार देर रात फरक्का एक्सप्रेस से आरपीएसएफ के डेढ़ दर्जन जवान भागलपुर पहुंचे. रेल अपराध पर लगाम लगाने में ये जवान […]

फोटो- देर रात 11:30 बजे होगी, रेलवे स्टेशन पर ग्रुप में-फरक्का एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचे 18 जवानसंवाददाताभागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में गुरुवार से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे. बुधवार देर रात फरक्का एक्सप्रेस से आरपीएसएफ के डेढ़ दर्जन जवान भागलपुर पहुंचे. रेल अपराध पर लगाम लगाने में ये जवान अपनी भूमिका निभायेंगे. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इस स्पेशल विंग की तैनाती पहले भी भागलपुर में थी. विधानसभा चुनाव को लेकर इन जवानों को झारखंड में ड्यूटी में लगाया गया था. इन जवानों की ड्यूटी चलित होती है. जरूरत के अनुसार इन जवानों की जगह-जगह तैनाती की जाती है. एक बार फिर से इस स्पेशल विंग की भागलपुर में तैनाती से रेलवे प्रशासन को कुछ हद तक राहत महसूस होगी. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान, अवैध अतिक्रमण हटाने में भी इन जवानों की मदद ली जाती है. रेल सुरक्षा व परिसर में अपराध पर नियंत्रण में इन जवानों की विशेष भूमिका होगी. भागलपुर के अलावे आसपास के रेल क्षेत्र में कोई आपराधिक दुर्घटना होने पर भी इन जवानों को लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें