25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरोजगार से आर्थिक विकास के लिए चलेगा 50 कार्यक्रम

-उद्योग मंत्री आम लोगों से मिलेसंवाददाता, भागलपुररोड शो कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री श्री सिंह आम लोगों से भी मिले. मोहदीनगर के युवक संजीव ने कहा उन्होंने एक उद्यम शुरू किया था, लेकिन प्रशिक्षण, पूंजी व प्रोत्साहन के अभाव में बंद हो गया. इस पर उद्योग मंत्री ने बताया स्वरोजगार से आर्थिक विकास के लिए […]

-उद्योग मंत्री आम लोगों से मिलेसंवाददाता, भागलपुररोड शो कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री श्री सिंह आम लोगों से भी मिले. मोहदीनगर के युवक संजीव ने कहा उन्होंने एक उद्यम शुरू किया था, लेकिन प्रशिक्षण, पूंजी व प्रोत्साहन के अभाव में बंद हो गया. इस पर उद्योग मंत्री ने बताया स्वरोजगार से आर्थिक विकास के लिए 50 कार्यक्रम चलाने पर चर्चा चल रही है. इसी दौरान बांका के चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कहा बांका जिले में काफी भूमि सस्ती व बंजर है, जो उद्योग के उपयुक्त है. बांका में भी उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये. इस पर उद्योग मंत्री ने तपाक से उन्हें ही एक कार्यक्रम करने का जिम्मा सौंप दिया और कार्यक्रम का खर्च से अन्य मदद करने का भरोसा दिया. इसमें बताया केवल एक आवेदन जिला उद्योग केंद्र में कर दें. वहां पर खुद जा कर उद्यमियों व किसानों को प्रोत्साहित करूंगा. कहलगांव के सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सुमन ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार नहीं करने की शिकायत की. साथ ही कहा यहां पर बैंक व अन्य कार्यालय में नौकरशाही हावी है. बियाडा की समस्या का होगा निदानमुकुटधारी अग्रवाल की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बियाडा के प्रबंध निदेशक से उन्होंने बात की और विभिन्न समस्याओं के निदान का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें