23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों दीप जला किया महायज्ञ

-अंगधात्री नवरात्र महापर्व के आठवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, भागलपुरअंगधात्री शक्ति पीठ की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को अंगधात्री नवरात्र महापर्व के आठवें दिन दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, पार्षद संजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. अंगधात्री शक्तिपीठ के आचार्य पंडित अशोक ठाकुर […]

-अंगधात्री नवरात्र महापर्व के आठवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, भागलपुरअंगधात्री शक्ति पीठ की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को अंगधात्री नवरात्र महापर्व के आठवें दिन दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, पार्षद संजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. अंगधात्री शक्तिपीठ के आचार्य पंडित अशोक ठाकुर एवं व्यवस्थापक गोपाल भारती गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया. महायज्ञ के दौरान महिलाओं ने सैकड़ों दीप प्रज्वलित किया. प्रधान यजमान मनोज सिंह ने कुल देवी माता अंगधात्री की आरती की. मेयर श्री भुवानिया ने कहा कुल देवी अंगधात्री का पूजन अंग जनपद में होना जरूरी है. माता अंगधात्री की प्रतिमा नाथनगर में खुदाई के दौरान निकली थी, जो अभी पटना संग्रहालय में रखी हुई है. उसे फिर से स्थापित करने के लिए अंग जनपद के लोगों को एकजुट होना होगा. इसके बाद आरती सेवा संघ की ओर से रंगोली व दीप से परिसर को सजाया गया. इसी दौरान भजन संध्या का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में डॉ जयंत जलद, वैद्य देवेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सिन्हा, विमलेंदू पांडेय, श्रवण बाजोरिया, सच्चिदानंद शर्मा, विष्णु कांत ठाकुर, ममता भारती, लक्ष्मी देवी, साधु सेवा आश्रम के दुर्गेश्वर नाथ मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें